Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 19, 2025, 12:05 PM (IST)
Free Fire Max में अभी DIGIMON सीरीज के कई इवेंट चल रहे हैं। इनमें से एक TEAM UP WITH AGUMON है। इसमें गोल्ड कॉइन्स मिल रहे हैं, जिन्हें मुफ्त में क्लेम किया जा सकता है। इसके साथ आगुमॉन अवतार और स्पेशल थीम्ड बैनर मिल रहा है। आपको बता दें कि इन गेमिंग आइटम को फ्री फायर मैक्स और डिजीमॉन के बीच हुई पार्टनरशिप के तहत लाया गया है। डिजीमॉन एक जैपनीज फ्रैंचाइजी है। इसमें एनीमे सीरीज, प्लाइंग कार्ड, कैरेक्टर और गेम्स शामिल हैं। और पढें: Free Fire Max में Little Monster Gloo Wall Skin करें Claim, आधे Diamonds होंगे खर्च
Free Fire Max का लॉग-इन मिशन एक टास्क बेस्ड इवेंट है। इसमें टास्क पूरे करके शानदार रिवॉर्ड्स पाए जा सकते हैं। इसमें 1000 गोल्ड कॉइन, Crest Symbol बैनर और Agumon Avatar फ्री में मिल रहा है। यह इवेंट गेमर्स के लिए 27 नवंबर तक लाइव रहेगा। आपको बता दें कि इस गेमिंग इवेंट को 17 नवंबर 2025 को लाइव किया गया था। और पढें: Free Fire Max में एक साथ 2000 Gold मिल रहे बिल्कुल फ्री, अभी ऐसे करें क्लेम
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 7 January 2026: आज मुफ्त में मिल रहे धमाकेदार रिवॉर्ड्स, जल्दी करें कोड रिडीम
ऊपर बताए गए ईनाम को पाने के लिए गेम में मिलने वाले टास्क को पूरा करना होगा। यहां कुछ आसान टासक बताए गए हैं, जिनसे आप रिवॉर्ड जीत सकते हैं।
गेम मेकर गरेना का मानना है कि टास्क बेस्ड इवेंट को खासतौर पर कम डायमंड खर्च करने वाले गेमर्स के लिए लाया जाता है। इन इवेंट से गेमर्स को प्रीमियम आइटम पाने का पूरा मौका मिलता है। इससे डायमंड की बचत भी होती है।