01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में फ्री मिल रही Xtreme Adventure वेपन स्किन, क्लेम करने के लिए करें ये काम

Free Fire Max गेमर्स के लिए नई Xtreme Adventure वेपन स्किन आई है। इसे पाने के लिए कुछ Daily Tasks को पूरा करना होगा। इसके लिए डायमंड इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Nov 13, 2024, 08:59 AM IST

Free Fire MAX Neww (4)

Free Fire Max में Xtreme Adventure वेपन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इस वेपन स्किन से गन की रेंज और रेट ऑफ फायर को कई गुना बढ़ाया जा सकता है। इससे दुश्मनों को नॉक आउट करने में आसानी होगी। अच्छी बात यह है कि इसे हासिल करने के लिए Diamonds का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, गेम में कुछ टास्क को पूरा करना होगा, जिनके बारे में हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं…

Free Fire Max Daily Mission

फ्री फायर मैक्स के डेली मिशन में रोजाना नए टास्क अपडेट होते हैं। इन्हें पूरा करने पर शानदार आइटम्स रिवॉर्ड्स के तौर पर मिलते हैं। आज यानी 13 नवंबर के निम्नलिखित टास्क पूरा करने पर एक्सट्रीम एडवेंचर वेपन स्किन मिल रही है।

टास्क 1. गेम में रोजाना लॉग-इन करना होगा।
टास्क 2. 10 मिनट तक गेम खेलना होगा।
टास्क 3. 20 मिनट तक गेम खेलना होगा।
टास्क 4. 30 मिनट तक गेम खेलना होगा।

वेपन स्किन के अलावा मिलेंगे ये आइटम्स

गेमिंग आर्टिकल में ऊपर बताए गए टास्क को पूरा करने पर एक्सट्रीम एडवेंचर स्किन मिलेगी। इसके अलावा, आर्मर क्रेट, एफएफ टोकन, 200 फ्री फायर गोल्ड और 60 बीपी EXP भी मिलेंगे। गेम मेकर गरेना का मानना है कि गेम में चलने वाले इवेंट और डेली मिशन टास्क को खासतौर पर गेमर्स के लिए लाया जाता है। इससे उन्हें फ्री में वेपन स्किन, पेट और कैरेक्टर जैसे शानदार आइटम्स पाने का चांस मिलता है।

TRENDING NOW

ऐसे करें रिवॉर्ड क्लेम

फ्री में एक्सट्रीम एडवेंचर वेपन स्किन पाने के लिए एंड्रॉइड फोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
स्क्रीन के लेफ्ट साइड में बने मिशन सेक्शन पर क्लिक करें।
यहां डेली मिशन सेक्शन में टास्क चेक करें और उन्हें पूरा करने के लिए मैच खेलें।
टास्क खत्म होने बाद दोबारा डेली मिशन सेक्शन में जाएं।
फिर क्लेम बटन पर टैप करें।
इसके बाद आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language