comscore

Free Fire Max में आज पाएं Winter Shiba Gloo Wall Skin, आधे Diamonds होंगे खर्च

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से Winter Shiba Gloo Wall Skin और Brokebone Sheriff Bundle को आधी कीमत में खरीदा जा सकता है।

Published By: Manisha | Published: Jul 09, 2025, 02:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज Winter Shiba Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। इस ग्लू वॉल स्किन को Daily Special स्टोर में शामिल किया गया है। इस स्टोर से आप डेली नए-नए आइटम्स को पा सकते हैं। फ्री फायर मैक्स भारत के पॉपुलर बैटल रॉयल गेम में से एक है। इस गेम में कई तरह के आइटम्स मिलते हैं। हाालांकि, इन आइटम्स को आप गेम में आधे Diamonds में खरीद सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि किसी आइटम की कीमत 100 डायमंड्स हैं, तो आप उसे डेली स्पेशल स्टोर से 50 डायमंड्स में पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Can't Stop Laughing Emote आज, जानें कैसे करें Unlock

Free Fire Max में गेम खेलने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इनमें वेपन्स, पेट्स, ग्लू वॉल स्किन और इमोट्स आदि शामिल है। अगर आप गेम में नए आइटम्स खरीदने के साथ-साथ अपनी इन-गेम करेंसी Diamonds को सेव करना चाहते हैं, तो Daily Special स्टोर आपके लिए ही है। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर से आप सभी इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल, सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में उनकी कीमत आधी हो जाती है। आज इस स्टोर से आप Winter Shiba Gloo Wall Skin और Brokebone Sheriff Bundle जैसे आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले सभी आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 8 January 2026: फ्री में गन Skin और Bundle पाने का बढ़िया चांस!

Daily Special

1. BP S12 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज इस स्टोर से 20 डायमंड्स में मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max में Little Monster Gloo Wall Skin करें Claim, आधे Diamonds होंगे खर्च

2. Brokebone Sheriff Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

3. Winter Shiba Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि 299 डायमंड्स में मिल रही है।

4. Andrew Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में पा सकते हैं।

5. Strom Surge (Kingfisher + M24) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

6. Swifts की कीमत 149 डायमंड्स है, जिसे आप 74 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।