comscore

Free Fire Max आधे Diamonds में खरीदें What a Hearthrob बंडल, Daily Special से करें Claim

Free Fire Max में डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से What a Hearthrob Bundle पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Jul 10, 2025, 04:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में आज प्लेयर्स What a Hearthrob Bundle और Phantom Predator Gloo Wall Skin जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। समान्य स्टोर से इन आइटम्स को खरीदने में आपको ज्यादा Diamonds देने होते हैं, लेकिन डेली स्पेशल सेक्शन से इन आइटम्स को आप आज आधी ही कीमत में क्लेम कर सकते हैं। अगर आप भी गेम में अपनी कीमती इन-गेम करेंसी को सेव करने की सोच रहे हैं, तो आप भी अपने लिए डेली स्पेशल स्टोर स नए-नए आइटम्स को कम दाम में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

गेम डेवलपर कंपनी Free Fire Max के Daily Special सेक्शन को डेली अपडेट करती है। इस सेक्शन में रोजाना नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। जैसे कि हमने बताया आज इस स्टोर से आप What a Hearthrob Bundle और Phantom Predator Gloo Wall Skin जैसे आइटम्स को आधी कीमत में पा सकते हैं। आधी कीमत में कैसे? दरअसल, डेली स्पेशल इस गेम का स्पेशल सेक्शन है। इस सेक्शन में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता है। डिस्काउंट के बाद आप उन आइट्मस को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज इस स्टोरे से क्या कुछ मिलने वाला है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

Daily Special

1. BP S7 Token की कीमत वैसे 40 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल से आज 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

2. What a Hearthrob Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि आपको आज 599 डायमंड्स में मिल जाएगा।

3. Phantom Predator Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि 299 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Atlantic Warrior (Mask) की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।

5. X- Ray की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप आज 49 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

6. Roaring Gunfighter (AUG + M1014) Weapon Loot Crate का दाम 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में आज मिल रहा है।