Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 08, 2025, 04:01 PM (IST)
Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स गेम में UMP Cataclysm Weapon Loot Crate और Weight Training Emote जैसे आइटम्स को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, फ्री फायर मैक्स Daily Special स्टोर डेली अपडेट होता है। इस स्टोर में डेली कई तरह के इन-गेम आइटम्स को शामिल किया जाता है। और पढें: Free Fire Max में The Swan Emote आधे Diamonds में करें Claim, जानें कैसे
Free Fire Max के Daily Special स्टोर की बात करें, तो इस स्टोर में सभी इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में प्लेयर्स उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आप गेम में आए दिन नए-नए आइटम्स खरीदना पंसद करते हैं, तो आप इस स्टोर का रूख कर सकते हैं। आज इस स्टोर के जरिए UMP Cataclysm Weapon Loot Crate और Weight Training Emote जैसे आइटम्स को पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें पूरी लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में आया स्पेशल इवेंट, फ्री में मिल रहा SATORU GOJO बंडल
1. Weight Training Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे Daily Special स्टोर से आफ 299 डायमंड्स में आज खरीद सकेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री में मिल रहे Emote-Diamond और Pet आज, ऐसे करें अनलॉक
2. BP S2 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल स्टोर में आज 20 डायमंड्स में मिल रहा है।
3. Fleet Electric Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि आज सिर्फ 599 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
4. The Golden Robe की कीमत 899 डायमंड्स है, इसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 449 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
5. K.O Night की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आपको 49 डायमंड्स में मिल जाएगा।
6. UMP Cataclysm Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।