Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 02, 2025, 06:21 PM (IST)
Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin को आधी कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस स्किन को Daily Special सेक्शन में शामिल किया गया है। यह सेक्शन फ्री फायर मैक्स के प्लेयर्स के बीच काफी पॉपुलर है। दरअसल, इस सेक्शन के जरिए प्लेयर्स को इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में खरीदने का मौका मिलता है। सिर्फ Pet Skin ही नहीं बल्कि डेली स्पेशल सेक्शन से आप खास Bundle-Gloo Wall Skin को भी आधी कीमत में खरीद सकेंगे। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू
Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकेंगे। यदि किसी आइटम की कीमत 1000 डायमंड्स है, उसे डेली स्पेशल से आप 500 डायमंड्स में ही पा सकेंगे। आज इस सेक्शन से आप Tribal Yeti Pet Skin को आधी कीमत में खरीद सकते है। इसकी कीमत 199 डायमंड्स है, जोकि आपको सिर्फ 99 डायमंड्स में मिल जाएगा। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की पूरी लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम
BP S2 Token Crate की बात करें, तो इसकी कीमत 40 डायमंड्स है। डेली स्पेशल से आप इसे 20 डायमंड्स में पा सकते हैं। वहीं, Rubescent War Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में पा सकेंगे। Duke Swallowtail (Top) की कीमत 749 डायमंड्स है, जिसे आप 374 डायमंड्स में पा सकेंगे। Tribal Yeti Pet Skin की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि आपको 99 डायमंड्स में मिलेगा। Mechanical Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिल रहा है। वहीं, Taunting Dino Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में मिलेगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 2 December 2025: मुफ्त में मिल रहे धमाकेदार Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड
1. सबसे पहले फोन में Free Fire Max गेम ओपन करें।
2. यहां आपको लॉबी में मौजूद स्टोर सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा।
4. इस बैनर पर क्लिक करके आपको आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट दिख जाएगी।