comscore

Free Fire Max में Trendy Clubber बंडल पाने का मौका, जानें कैसे

Free Fire Max डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आज आप कई आइटम्स कम डायमंड्स में पा सकते हैं। यहां देखें आज क्या कुछ पाने का मौका।

Published By: Manisha | Published: Nov 25, 2024, 04:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Trendy Clubber बंडल पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को गेम डेवलपर कंपनी ने Daily Special स्टोर में शामिल किया है। इस स्टोर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस स्टोर में मौजूद सभी आइटम्स को आप डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। फ्री फायर मैक्स गेम में दुश्मन को हराने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। हालांकि, इन आइटम्स को गेम में पैसों से खरीदा जाता है। फ्री फायर मैक्स गेम की इन-गेम करेंसी डायमंड्स है, जिन्हें खरीदने के लिए आपको असली पैसे गेम में लगाने पड़ते हैं। अगर आप अपने कीमती डायमंड्स को गेम में ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते, तो यह डेली स्पेशल स्टोर आपके काफी काम आने वाला है। news और पढें: Free Fire Max Daily Special: गेमर्स के लिए अपडेट हुआ खास स्टोर, आधे दाम में मिल रहा Cutthroat Candy बंडल

Free Fire Max में डेली स्पेशल स्टोर आज Trendy Clubber बंडल और Flame Wings पाने का मौका मिल रहा है। आम दिनों में इस आइटम की कीमत जितनी है, उसे आप डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 50 प्रतिशत डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। डेली स्पेशल स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करनी होगी। इसके बाद Store सेक्शन में जाएं। इसके बाद आपको टॉप पर Daily Special स्टोर का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले सभी आइटम्स को एक्सेस कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: Emote से लेकर Loot Crate तक मिल रही फ्री, ऐसे करें क्लेम

Daily Special Reward List

1. M1014- Green Flame Draco Token: इस आइटम की कीमत गेम में 10 डायमंड्स है, लेकिन इसे आप डेली स्पेशल स्टोर के जरिए सिर्फ 5 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाएं, काफी काम का यह तरीका

2. Trendy Clubber Bundle: इस आइटम की कीमत 899 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आप इसे 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. Flame Wings: इस आइटम की कीमत 449 डायमंड्स है, वहीं डेली स्पेशल स्टोर में यह 249 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Astro Shoes: इसकी कीमत 199 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल स्टोर से यह 99 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

5. Hacker: इस आइटम की कीमत 99 डायमंड्स है, लेकिन आज इसे 49 डायमंड्स में क्लेम किया जा सकता है।

6. Hypercore Blues ( VECTOR+G18) Weapon Loot Crate: इस आइटम की कीमत 40 डायमंड्स है, लेकिन अभी यह 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।