Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 22, 2025, 03:44 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में आज प्लेयर्स को Top Scorer Emote पाने का मौका मिल रहा है, वो भी सिर्फ हाफ रेट में। जी हां, इस शानदार इमोट को आज डेली स्पेशल सेक्शन में एड किया गया है। इस सेक्शन अपने डिस्काउंट के लिए ही जाना जाता है। दरअसल, इस स्टोर में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को इस सेक्शन से आधी कीमत में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Bura Na Mano Emote पाने का मौका, आधे Diamonds में करें Claim
Free Fire Max गेम में आगे बढ़ने और दुश्मनों को खत्म करने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। हालांकि, इन आइटम्स को गेम में खरीदा जाता है। इन्हें खरीदने के लिए गेम की करेंसी का इस्तेमाल होता है, जो कि डायमंड्स और गोल्ड है। गोल्ड जहां गेम में ही मिल जाते हैं, वहीं डायमंड्स को असली पैसे देकर खरीदा जाता है। ऐसे में डायमंड्स देकर आइटम्स खरीदने से हर कोई बचता है। यदि आप गेम में नए आइटम्स को खरीदने के साथ-साथ डायमंड्स को सेव भी करना चाहते हैं, तो डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। आज इस स्टोर में आपको काफी कुछ मिल रहा है। यहां देखें पूरी लिस्ट- और पढें: Free Fire Max में Yuji Itadori वेपन स्किन मिल रही फ्री, जानें कैसे करें Claim
1. Top Scorer Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल स्टोर में आपको 299 डायमंड्स में मिल रहा है। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 21 January 2026: फ्री में मिल रहे धमाल रिवॉर्ड्स आज, अभी करें अनलॉक
2. Galaxy Tailor Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज आपको 20 डायमंड्स में मिलेगा।
3. Sakura Clubber Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल स्टोर से 449 डायमंड्स में खरीदा जा सकेगा।
4. Lucky Koi (Head) की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आपको आज 199 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Strawberry Love की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि 49 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Hysteria Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में आज पा सकते हैं। यह स्टोर 24 घंटे के लिए लाइव रहेगा।