Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 07, 2024, 04:24 PM (IST)
Free Fire Max में आज Top Scorer Emote और Tiger Clubber Bundle पाने का मौका मिल रहा है। आज का Daily Special स्टोर अपडेट हो चुका है और स्टोर में मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट रिवील हो गई है। आपका बता दें, ज्यादातर फ्री फायर मैक्स प्लेयर इस डेली स्पेशल स्टोर के जरिए इन-गेम आइटम्स खरीदना पसंद करते हैं। इस स्टोर की खासियत ही यह है कि इस स्टोर में मिलने वाले आइटम्स 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं। साथ ही इस स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है, जिसमें इमोट्स और बंडल आदि शामिल होते हैं। आइए जानते हैं आज के डेली स्पेशल स्टोर में क्या कुछ खास मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 21 November: आ गए आज के रिडीम कोड्स, डायमंड्स पाएं फ्री
Free Fire Max में आज के लिए Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज के आइटम्स की लिस्ट में आपको Top Scorer Emote और Tiger Clubber Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिलेगा। डेली स्पेशल स्टोर गेम के समान्य स्टोर से अलग है। इस स्टोर में मिलने वाले आइटम्स को आप कम डायमंड्स खर्च करके पा सकते हैं। डायमंड्स फ्री फायर मैक्स की इन-गेम करेंसी है, जिसके जरिए आप आइटम्स की खरीदारी गेम में करते हैं। ऐसे में हर प्लेयर चाहता है कि वे कम डायमंड्स खर्च करके ज्यादा से ज्यादा आइटम्स को पा सके। प्लेयर्स की यही इच्छा डेली स्पेशल स्टोर पूरा करती है। और पढें: Free Fire Max में Bizon Ring इवेंट, Bizon Metalgreymon Power पाएं बिल्कुल फ्री
1. Top Scorer Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप आज के डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 299 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में आधी कीमत में मिल रहा Skull Incarnate बंडल, ऐसे करिए Unlock
2. BP S7 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
3. Tiger Clubber Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकेंगे।
4. X-Ray की कीमत 99 डायमंड है, जिसे आप 49 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
5. T-Shirt (Black) की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकेंगे।
6. UMP Cataclysm Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।