comscore

Free Fire Max में Thrash Metallic ग्लू स्किन पाने का सुनहरा मौका, आधे दाम में पाएं

Free Fire Max में Thrash Metallic Gloo Wall skin को आधे डायमंड्स में पाने का मौका मिल रहा है। इसे आप Daily Special से क्लेम किया जा सकता है।

Published By: Manisha | Published: Dec 31, 2025, 06:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर से आप Thrash Metallic ग्लू वॉल स्किन को आधे दाम में खरीद सकते हैं। ग्लू वॉल फ्री फायर मैक्स गेम का पॉपुलर इन-गेम आइटम है। इस आइटम के जरिए गेम में आप अपना बचाव दुश्मन के वार से कर सकते हैं। इसके अलावा, ग्लू वॉल की मदद से आप चोट लगने पर अपना हील होने का समय भी ले सकते हैं। अगर आप गेम के मेन स्टोर से ग्लू वॉल स्किन को पाना चाहते हैं, तो डेली स्पेशल सेक्शन आपका फायदा कराने वाला है। इस सेक्शन से आप शानदार ग्लू वॉल स्किन को आधे दाम में पा सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max में Matrix Boi Bundle को आधे दाम में पाएं, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट

Free Fire Max Thrash Metallic Gloo Wall skin

Free Fire Max का Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन से आप Thrash Metallic ग्लू वॉल स्किन और Battle Angel Bundle को आधे दाम में खरीद सकते हैं। इसके पीछे की वजह डेली स्पेशल सेक्शन में मिलने वाला डिस्काउंट ऑफर है। जी हां, डेली स्पेशल में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधे दाम में खरीद सकेंगे। यहां देखें आज इस सेक्शन पर मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में Youngster Bundle आज पाने का मौका, डेली स्पेशल से करें Claim

Daily Special

1. BP S2 Token news और पढें: Free Fire Max में Violet Vortex Bundle आधे दाम में पाएं, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा मौका

BP S2 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल से 5 डायमंड्स में पा सकते हैं।

2. Battle Angel Bundle

Battle Angel Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि आपको 599 डायमंड्स में मिलने वाला है।

3. Thrash Metallic Gloo Wall Skin

Thrash Metallic Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जोकि डेली स्पेशल सेक्शन से आपको 299 डायमंड्स में मिलने वाला है।

4. Summer Holidays (Bottom)

Summer Holidays (Bottom) की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आपको 199 डायमंड्स में मिल जाएगा।

5. Utopia

Utopia की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

6. Heartseeker (Groza + VSS) Weapon Loot Crate

Heartseeker (Groza + VSS) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।