16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में The Santa Militia बंडल पाने का मौका, ऐसे तुरंत करें क्लेम

Free Fire Max में डेली स्पेशल स्टोर एक बार फिर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर के जरिए आप The Santa Militia Bundle जैसे कई रिवॉर्ड्स पा सकते हैं।

Published By: Manisha

Published: Oct 28, 2024, 05:50 PM IST

Game (10)

Free Fire Max में The Santa Militia बंडल पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर अपडेट हो चुका है। इस स्टोर में नए आइटम्स को एड कर दिया गया है, जिन्हें आप कम कीमत में खरीद सकेंगे। बता दें, फ्री फायर मैक्स बैटल रॉयल गेन में अपने दुश्मन को मारने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत होती है। इन आइटम्स को खरीदने के लिए आपको इन-गेम करेंसी डायमंड्स देने होते हैं। वहीं, डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। ज्यादातर प्लेयर्स गेम में अपने डायमंड्स बचाना चाहते हैं। ऐसे ही प्लेयर्स के लिए है डेली स्पेशल स्टोर।

Free Fire Max डेली स्पेशल स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। अगर आप गेम में कोई नया आइटम खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे, तो एक बार इस स्टोर का रूख कर लें। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर के जरिए आप डिस्काउंटेड कीमत में इन-गेम आइटम्स को खरीद सकते है। फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आपको सभी आइटम्स 50 प्रतिशत डिस्काउंट में प्रोवाइड किए जाते हैं। आम दिनों की तुलना में ये आइटम्स इस स्टोर के जरिए आधी कीमत में खरीदने के लिए उपलब्ध होते हैं।

Daily Special store Reward List

1. Drachen Fist Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आज डेली स्पेशल स्टोर से 20 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

2. The Santa Militia Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आज डेली स्पेशल स्टोर से 599 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

3. Underworld (Spaghetti) की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।

4. Iris Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स ही है, जिसे आप 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 49 डायमंड्स में ही पा सकेंगे।

5. Shadow Rogue (MAG-7+Kingfisher) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो आज आपको 20 डायमंड्स में मिलेगी।

TRENDING NOW

6. Frostfire Hyperbook की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आप 349 डायमंड्स में पा सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language