Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 05, 2024, 10:01 AM (IST)
Free Fire Max में Bring it on Emote और The Batyr बंडल पाने का मौका मिल रहा है। गेम डेवलपर कंपनी ने डेली स्पेशल स्टोर को अपडेट कर दिया है। आज इस स्टोर के जरिए आप शानदार बंडल, इमोट व Room Card आदि डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। डेली स्पेशल अपने नाम की तरह गेम का एक स्पेशल स्टोर सेक्शन है। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। जो प्लेयर्स गेम में अपने डायमंड्स सोच-समझकर खर्च करते हैं, उनके लिए यह स्टोर काफी काम का साबित होता है। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ सस्ते में खरीदा जा सकेगा। और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
Free Fire Max के Daily Special स्टोर के जरिए आप विभिन्न इन-गेम आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आज इस डेली स्पेशल स्टोर में आपको Bring It on इमोट व The Batyr बंडल जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें सभी आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू
1. Pet Mania Room Card की कीमत वैसे 100 डायमंड्स है, लेकिन इसे आप 50 डायमंड्स में पा सकेंगे। और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम
2. M4A1- Infernal Draco Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप आज 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
3. Heart Devil की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप आज 449 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
4. The Batyr Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Sakura की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप आज 49 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
6. Bring it on Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे 99 डायमंड्स में पा सकेंगे।
इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए फ्री फायर गेम के स्टोर सेक्शन में जाएं। यहां आपको टॉप पर ही Daily Special का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप आज मिल रहे रिवॉर्ड्स को एक्सेस कर सकते हैं। आप इन आइटम्स को डायमंड्स के जरिए खरीद सकते हैं।