Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 11, 2025, 02:48 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल स्टोर अपडेट हो गया है। इस अपडेट के जरिए गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स को एड किया गया है। इनमें Taekwondoin Bundle से लेकर Roaring Protector Gloo Wall Skin शामिल है। अगर आप गेम में नए-नएइन-गेम आइटम्स खरीदना पसंद करते हैं, तो आप इस स्टोर का रूख कर सकते हैं। इस स्टोर में मिलने वाले सभी इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के सबसे पावर पैक्ड कैरेक्टर, हर मैच में आपको दिलाएंगे जीत
Free Fire Max के Daily Special स्टोर से आज Taekwondoin Bundle से लेकर Roaring Protector Gloo Wall Skin को खरीदा जा सकता है। जैसे कि हमने बताया इन आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में आप इन्हें आधी कीमत में खरीद सकते हैं। फ्री फायर मैक्स भारत के पॉपुलर बैटल रॉयल गेम में से एक है। इस गेम में आपको अपने सामने वाले दुश्मन से लड़कर आगे बढ़ना होता है। दुश्मन से लड़ने और उनसे बचने के लिए आपको गेम में कई आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इन आइटम्स को आप गेम के दौरान लूट के जरिए और गेम के स्टोर के जरिए पा सकते हैं। स्टोर से खरीदने के लिए आपको गेम में पैसे लगाने होते हैं। और पढें: Free Fire Max में आधे डायमंड में मिल रहा Graffiti Cameraman इमोट, जानें कैसे करें Claim
इस गेम में डायरेक्टली पैसों का इस्तेमाल नहीं होता। दरअसल, इस गेम की अपनी एक करेंसी होती है, जो कि डायमंड्स है। हालांकि, डायमंड्स पाने के लिए आपको असली पैसों की जरूरत होती है। ऐसे में प्लेयर्स गेम में अपने डायमंड्स बचाने के रास्ते तलाशते रहते हैं। फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर उन्हीं में से एक जरिया है। इस स्टोर के जरिए आप इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 26 November 2025: जारी हुए लेटेस्ट गेमिंग कोड, फ्री में पाएं Outfits-Gloo Wall स्किन आज
1. BP S3 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर से 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
2. Blood Buster (Head) की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आप 249 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. Taekwondoin Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि 449 डायमंड्स में मिल रहा है।
4. Roaring Protector Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
5. Wukong Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि 49 डायमंड्स में मिलेगा।
6. Wavebreaker Kaze (AWM + M1917) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।