
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 14, 2024, 05:30 PM (IST)
Free Fire Max में आज Superstar ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। यह आइटम फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर में एड किया गया है। इस स्टोर के जरिए कई अन्य इन-गेम आइटम्स को पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स गेम में आगे बढ़ने और जीतने के लिए कई इन-गेम आइटम्स की जरूरत होती है। वैसे तो इन आइटम्स को आप गेम में इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदा जा सकता है। वहीं, डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। ऐसे में हर प्लेयर कम से कम डायमंड्स खर्च करना चाहता है। अगर आप भी कम डायमंड्स खर्च करके ज्यादा से ज्यादा आइटम्स को पाना चाहते हैं, तो फ्री फायर मैक्स Daily Special स्टोर आपके लिए ही है। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Daily Special स्टोर में रोजाना कई आइटम्स को एड किया जाता है। इन आइटम्स को आप गेम में 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। Free Fire Max के Daily Special आज की लिस्ट में Superstar ग्लू वॉल स्किन, Burger Lad बंडल, SCAR Total Eclipse Weapon Loot Crate जैसे आइटम्स शामिल हैं। अगर आप तम डायमंड्स खर्च करके कई आइटम्स पाना चाहते हैं, तो यह डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा है खास। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Free Fire Max Daily Special rewards list और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
1. Megalondon Alpha (SCAR) Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप आज 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।
2. Burger Lad Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप आज 449 डायमंड्स में पा सकेंगे।
3. Classic Jazz Jacket की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप आज 299 डायमंड्स में पा सकेंगे।
4. Parachute- Predator in the Sky की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप आज 49 डायमंड्स में पा सकेंगे।
5. SCAR Total Eclipse Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप आज 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।
6. Superstar Gloo Wall skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप आज 199 डायमंड्स में पा सकेंगे।