18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में आज Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन और Blue Beauty बंडल पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें रिवॉर्ड की लिस्ट।

Published By: Manisha

Published: Nov 13, 2024, 04:07 PM IST

Game (20)

Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर के जरिए आप कई तरह के इन-गेम आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। फ्री फायर मैक्स गेम में सभी तरह के आइटम्स खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं, जिन्हें खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स की जरूरत होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम में डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। अगर आप गेम में अपने डायमंड्स ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आप डेली स्पेशल स्टोर का रूख कर सकते हैं।

जैसे कि हमने बताया Daily Special स्टोर गेम के अन्य स्टोर से काफी अलग है। इस स्टोर पर रोजाना नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। इन आइटम्स को आप गेम में आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इसी वजह से रोजाना Free Fire Max प्लेयर्स इस स्टोर के अपडेट होने का इंतजार करते हैं। अगर आप भी कम डायमंड्स खर्च करके कई सारे आइटम्स को गेम में खरीदना चाहते हैं, तो यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट।

Daily Special Reward List

1. BP S2 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर के डिस्काउंट के बाद 5 डायमंड्स में खरीद पाएंगे।

2. Blue Beauty Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, लेकिन 50 प्रतिशत ऑफ के बाद आज यह 599 डायमंड्स में मिल रहा है।

3. Pink Spirti की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे ऑफ के बाद 499 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

4. Stick No Bills Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप महज 299 डायमंड्स में आज क्लेम कर सकेंगे।

5. Kelly Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आज 49 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Hypercore Blues (Vector + G18) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में आज पा सकते हैं।

Daily Special स्टोर कहां मिलेगा?

1. Daily Special स्टोर को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले फोन में गेम ओपन करें।

2. इसके बाद स्टोर सेक्शन में जाएं।

3. अब आपको टॉप पर Daily Special स्टोर का ऑप्शन दिखेगा।

TRENDING NOW

4. इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले सभी आइटम्स की लिस्ट देख सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language