Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 13, 2024, 04:07 PM (IST)
Free Fire Max में Stick No Bills ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर के जरिए आप कई तरह के इन-गेम आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। फ्री फायर मैक्स गेम में सभी तरह के आइटम्स खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं, जिन्हें खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स की जरूरत होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेम में डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। अगर आप गेम में अपने डायमंड्स ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आप डेली स्पेशल स्टोर का रूख कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Relay Mart इवेंट की एंट्री, Megumi Fushiguro Bundle पाने का मौका
जैसे कि हमने बताया Daily Special स्टोर गेम के अन्य स्टोर से काफी अलग है। इस स्टोर पर रोजाना नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। इन आइटम्स को आप गेम में आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इसी वजह से रोजाना Free Fire Max प्लेयर्स इस स्टोर के अपडेट होने का इंतजार करते हैं। अगर आप भी कम डायमंड्स खर्च करके कई सारे आइटम्स को गेम में खरीदना चाहते हैं, तो यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 18 January: फ्री पाएं Evo Gun Skin, नए रिडीम कोड्स की एंट्री!
1. BP S2 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर के डिस्काउंट के बाद 5 डायमंड्स में खरीद पाएंगे। और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 17 January 2026: मुफ्त में पाएं शानदार रिवॉर्ड्स, ऐसे करें रिडीम
2. Blue Beauty Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, लेकिन 50 प्रतिशत ऑफ के बाद आज यह 599 डायमंड्स में मिल रहा है।
3. Pink Spirti की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे ऑफ के बाद 499 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
4. Stick No Bills Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप महज 299 डायमंड्स में आज क्लेम कर सकेंगे।
5. Kelly Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आज 49 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Hypercore Blues (Vector + G18) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में आज पा सकते हैं।
1. Daily Special स्टोर को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले फोन में गेम ओपन करें।
2. इसके बाद स्टोर सेक्शन में जाएं।
3. अब आपको टॉप पर Daily Special स्टोर का ऑप्शन दिखेगा।
4. इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले सभी आइटम्स की लिस्ट देख सकेंगे।