comscore

Free Fire Max में आधी कीमत में खरीदें Spirit Gloo Wall Skin, जानें कैसे

Free Fire Max में Spirit Gloo Wall Skin और Seaside Protector Bundle पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें कैसे करें आधी कीमत में क्लेम।

Published By: Manisha | Published: Mar 26, 2025, 11:00 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स को Spirit Gloo Wall Skin पाने का मौका मिलेगा। यह स्टोर रोजाना अपडेट होती है, जिसमें गेम डेवलपर कंपनी डेली नए-नए आइटम्स को एड करती है। आप इस स्टोर में मिलने वाले आइटम्स को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। अगर आप फ्री फायर मैक्स प्लेयर हैं और अपनी इन-गेम करेंसी को ज्यादा खर्च न करके हुए नए आइटम्स पाना चाहते हैं तो यह स्टोर आपके लिए ही है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम

Free Fire Max प्लेयर्स के बीच एक पॉपुलर सेक्शन है। जैसे कि हमने बताया इस सेक्शन में रोजाना नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में उन्हें आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर में आपको Spirit Gloo Wall Skin और Seaside Protector Bundle पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें सभी आइटम्स और उनकी कीमत की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Daily Special

1. BP S6 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आधी कीमत 20 डायमंड्स में पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू

2. Seaside Protector Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में आज क्लेम कर सकते हैं।

3. Persia Prowess (Facepaint) की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आज महज 49 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Football Fantasy की कीमत भी 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में आज पा सकते हैं।

5. M4A1 Pink Laminate Weapon loot Crate की कीमत सिर्फ 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिलेगी।

6. Spirit Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 199 डायमंड्स ही पाया जा सकता है।

Daily Special स्टोर कैसे करें एक्सेस

  1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  2. इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।
  3. अब आपको स्टोर सेक्शन में डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा।
  4. इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को एक्सेस कर सकेंगे।