
Free Fire Max में आज Threaten इमोट पाने का मौका मिल रहा है। गेम डेवलपर कंपनी Garena ने आज के लिए Daily Special स्टोर अपडेट कर दिया है। इस स्टोर के जरिए आप कई तरह के इन-गेम आइटम्स को तगड़े डिस्काउंट के साथ पा सकते हैं। इन आइटम्स की लिस्ट में BP Token Crate, बंडल्स, इमोट व वेपन लूट क्रिएट आदि शामिल होते हैं। आम दिनों में ये सभी आइटम्स आपको अलग दाम में खरीद के लिए मिलते हैं, लेकिन डेली स्पेशल स्टोर के तहत इन्हें आप कम डायमंड्स खर्च करके पा सकते हैं।
Free Fire Max में आज के लिए Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है, जिसमें कई नए इन-गेम आइट्मस को शामिल कर लिया गया है। यह स्टोर 12 घंटे तक लाइव रहने वाला है। ऐसे में आपके पास आज का पूरा दिन है कि आप इस आइटम्स को डेली स्पेशल के तौर पर खरीद सकेंगे। जैसे कि हमने बताया फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल स्टोर में आप इन-गेम आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं आज इस स्टोर में क्या कुछ मिलेगा खास।
डेली स्पेशल स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करनी होगी। यहां आपको स्टोर सेक्शन पर जाना होगा। स्टोर सेक्शन में आपको टॉप पर Daily Special सेक्शन दिखेगा, जहां आप आज के लिए लिस्ट आइटम्स की लिस्ट देख सकेंगे। यहां देखें आइटम्स की लिस्ट और ऑफर से जुड़ी डिटेल्स।
1. BP S8 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।
2. Mad Brickman की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल के तौर पर 449 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
3. Silent Scrutiny Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।
4. Shadow की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे डिस्काउंट के बाद 49 डायमंड्स में पा सकेंगे।
5. Threaten Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप अभी सिर्फ 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।
6. Hypercore Blues (Vector+G18) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language