
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 30, 2024, 04:50 PM (IST)
Image: Garena
Free Fire Max में आज Threaten इमोट पाने का मौका मिल रहा है। गेम डेवलपर कंपनी Garena ने आज के लिए Daily Special स्टोर अपडेट कर दिया है। इस स्टोर के जरिए आप कई तरह के इन-गेम आइटम्स को तगड़े डिस्काउंट के साथ पा सकते हैं। इन आइटम्स की लिस्ट में BP Token Crate, बंडल्स, इमोट व वेपन लूट क्रिएट आदि शामिल होते हैं। आम दिनों में ये सभी आइटम्स आपको अलग दाम में खरीद के लिए मिलते हैं, लेकिन डेली स्पेशल स्टोर के तहत इन्हें आप कम डायमंड्स खर्च करके पा सकते हैं। और पढें: Free Fire MAX redeem codes for 20 October 2025: दिवाली के दिन फ्री में पाएं Diamonds, वेपन स्किन्स और गोल्ड
Free Fire Max में आज के लिए Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है, जिसमें कई नए इन-गेम आइट्मस को शामिल कर लिया गया है। यह स्टोर 12 घंटे तक लाइव रहने वाला है। ऐसे में आपके पास आज का पूरा दिन है कि आप इस आइटम्स को डेली स्पेशल के तौर पर खरीद सकेंगे। जैसे कि हमने बताया फ्री फायर मैक्स के डेली स्पेशल स्टोर में आप इन-गेम आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं आज इस स्टोर में क्या कुछ मिलेगा खास। और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Diwali Ring इवेंट, फ्री में मिल रहा धांसू Volcanic Might बंडल
डेली स्पेशल स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करनी होगी। यहां आपको स्टोर सेक्शन पर जाना होगा। स्टोर सेक्शन में आपको टॉप पर Daily Special सेक्शन दिखेगा, जहां आप आज के लिए लिस्ट आइटम्स की लिस्ट देख सकेंगे। यहां देखें आइटम्स की लिस्ट और ऑफर से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max खेलने वाले गेमर्स के लिए खुशखबरी, आधे दाम में मिल रहा Gentleman By Day बंडल
1. BP S8 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।
2. Mad Brickman की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल के तौर पर 449 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
3. Silent Scrutiny Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।
4. Shadow की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे डिस्काउंट के बाद 49 डायमंड्स में पा सकेंगे।
5. Threaten Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप अभी सिर्फ 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।
6. Hypercore Blues (Vector+G18) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।