comscore

Free Fire Max में Shinjuku Influencer बंडल पाने का मौका, Diamonds होंगे सेव

Free Fire Max का Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर से आप Shinjuku Influencer बंडल को आधी कीमत में पा सकते हैं। यहां जानें कैसे।

Published By: Manisha | Published: Jan 12, 2025, 01:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज Shinjuku Influencer बंडल को एड किया गया है। इस स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। आज इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स को Shinjuku Influencer बंडल व Bunny Maniac जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स में अगर आप अपने कीमती Diamonds को बचाना चाहते हैं, तो आप Daily Special का रूख कर सकते हैं। यह इस गेम का एक स्पेशल सेक्शन है, जहां प्लेयर्स आधी कीमत में कई तरह के आइटम्स को क्लेम कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim

Free Fire Max के Daily Special स्टोर के जरिए मिलने वाले सभी आइटम्स पर प्लेयर्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में हर प्लेयर की नजर इस स्टोर पर होती है। हर कोई जानना चाहता है कि आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा है। आज की बात करें, तो इस स्टोर में जैसे कि हमने बताया प्लेयर्स को Shinjuku Influencer बंडल व Bunny Maniac जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। इन सभी आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इसका मतलब गेम में आप नए आइटम्स की खरीदारी के साथ-साथ आप अपने Diamonds को सेव भी कर सकेंगे। news और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू

Daily Special Reward list

1. Flash की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे Daily Special स्टोर में आज 99 डायमंड्स में पाया जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max में Predatory Cobra और Demonic Grin Evo Skin मिल रही फ्री, अभी करें क्लेम

2. BP S11 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि 5 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

3. Bunny Maniac की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर से 449 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

4. Shinjuku Influencer Bundle का दाम 899 डायमंड्स है, जो आज 449 डायमंड्स में मिल रहा है।

5. Pet Food की कीमत गेम में 15 डायमंड्स है, जो कि आप 7 डायमंड्स में ले सकेंग।

6. Spirit Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो आप 199 डायमंड्स में मिल रहा है।

Daily Special को कैसे करें एक्सेस

1. फोन में सबसे पहले गेम ओपन करें।

2. स्टोर सेक्शन पर जाएं।

3. अब आपको Daily Special का बैनर दिखेगा।

4. इस सेक्शन में जाकर आप आज मिलने वाले रिवॉर्स की लिस्ट देख सकते हैं। इन आइटम्स को आप डायमंड्स खर्च करके खरीद भी सकते हैं।