comscore

Free Fire Max डेली स्पेशल, आज Shimmy Emote पाने का मौका

Free Fire Max में Shimmy Emote और Sweetie Villain Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें डेली स्पेशल आइटम्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Dec 05, 2024, 04:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max डेली स्पेशल स्टोर आज के लिए लाइव हो गया है। आज इस स्टोर के जरिए Shimmy Emote और Sweetie Villain Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम में है। इस गेम में दुश्मन से लड़ने और आगे बढ़ने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। हालांकि, ये आइटम्स आपको गेम में खरीदने पड़ते हैं। इन्हें खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल किया जाता है। डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है, इस कारण ज्यादातर प्लेयर इन्हें ज्यादा खर्च करने से बचते हैं। ऐसे ही प्लेयर्स के लिए डेली स्पेशल स्टोर मौजूद है। news और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ

Free Fire Max के Daily Special स्टोर की बात करें, तो इस स्टोर में मिलने वाले आइटम्स डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। इन सभी आइटम्स पर आपको 50 प्रतिशत तक का ऑफ मिलेगा। इस तरह आप इस स्टोर से अपने लगभग आधे डायमंड्स सेव कर सकेंगे। गेम डेवलपर कंपनी रोजाना इस स्टोर को अपडेट करती है, जिसमें नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। आज इस स्टोर में Shimmy Emote और Sweetie Villain Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट

Daily Special List

1. BP S11 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आज डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 5 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है। news और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Can't Stop Laughing Emote आज, जानें कैसे करें Unlock

2. Sweetie Villain Bundle को आज 599 डायमंड्स में पाया जा सकता है, वैसे इसकी कीमत 1199 डायमंड्स है।

3. Red Node (Facepaint) की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप डेली स्पेशल स्टोर से 49 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

4. Miguel Bobblehead को आप 49 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं। वैसे इसकी कीमत 99 डायमंड्स है।

5. Vampire Malevolence (MB28+MP5) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. Shimmy Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में क्लेम कर सकते है।

डेली स्पेशल स्टोर कहां करें एक्सेस

1. अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।

2. इसके बाद स्टोर सेक्शन में जाएं।

3. यहां आपको डेल स्पेशल का बैनर दिखेगा। इस बैनर में आप आज मिलने वाले आइटम्स को एक्सेस कर सकते हैं।