Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Nov 12, 2024, 04:42 PM (IST)
Free Fire Max में आज Shadowthorn Hitman Bundle पाने का मौका मिल रहा है। यह फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल का हिस्सा है। इस स्टोर में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना नए-नए आइटम्स को शामिल है। आज आपको इस स्टोर में आज आपको स्पेशल बंडल, इमोट व वेपन लूट क्रिएट आदि पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स में कई तरह के आइटम्स मिलते हैं। इन आइटम्स के जरिए आप गेम में अपने दुश्मन को हराकर आगे बढ़ सकते हैं। अक्सर प्लेयर फ्री फायर मैक्स गेम में अपने डायमंड्स वेपन्स पर खर्च करना पसंद करते हैं। इमोट व कॉस्ट्यूम बंडल आदि पर डायमंड्स खर्च करने से बचते हैं। ऐसे में आपके लिए डेली स्पेशल स्टोर काफी खास है। और पढें: Free Fire Max में Yuji Itadori वेपन स्किन मिल रही फ्री, जानें कैसे करें Claim
Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज आपको Shadowthorn Hitman Bundle व Intense Stare Emote पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि हमने बताया अपने नाम की तरह यह स्टोर प्लयर्स के लिए काफी खास है। इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स विभिन्न तरह के आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट यानी कि आधी कीमत में खरीद सकते हैं। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 21 January 2026: फ्री में मिल रहे धमाल रिवॉर्ड्स आज, अभी करें अनलॉक
इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा। गेम में स्टोर सेक्शन में जाएं, यहां आपको डेली स्पेशल का बैनर मिलेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले सभी रिवॉर्ड्स की लिस्ट देख सकेंगे। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा खास। और पढें: Free Fire Max में Hot Pink Hound Bundle आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
1. Show Off की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप आप 50 प्रतिशत ऑफ के साथ 99 डायमंड्स में पा सकेंगे।
2. Evil Howler (AN94) Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप आधी कीमत 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।
3. Penguinie की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
4. Shadowthorn Hitman Bundle की कीमत भी 1199 डायमंड्स में खरीद है, जिसे 599 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
5. Intense Stare की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकेंगे।
6. Fierce Demilord (Thompson + Woodpecker Weapon Loot Crate) की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।