comscore

Free Fire Max में Scar Ultimate Titan Gun Skin फ्री पाने का मौका, Scar X MAG-7 RING इवेंट हुआ शुरू

Free Fire Max में Scar X MAG 7 RING इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को Scar Ultimate Titan गन स्किन फ्री पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 16, 2025, 03:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Scar X MAG-7 RING इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को प्रीमियम गन स्किन फ्री पाने का मौका मिल रहा है। इस इवेंट के जरिए Scar Ultimate Titan Gun Skin आदि को फ्री पा सकेंगे। अगर आप गेम में फ्री गन स्किन पाना चाहते हैं, तो यह इवेंट आपके लिए ही है। यह गेम का एक लक रॉयल इवेंट है। इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए प्लेयर्स को स्पिन करना होगा। वहीं, हर स्किन के लिए इन-गेम करेंसी Diamonds का इस्तेमाल करना होगा। यहां जानें इन इवेंट से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max Diamond redeem codes Today 11 January: डायमंड पाएं फ्री, आ गए लेटेस्ट रिडीम कोड्स

Free Fire Max में Scar X MAG-7 RING इवेंट ने एंट्री मार ली है। यह इवेंट 10 दिन तक जारी रहने वाला है। जैसे कि हमने बताया यह एक लक रॉयल इवेंट है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए प्लेयर्स को अपनी इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल करना होगा। डायमंड्स के जरिए इवेंट में स्पिन होगा। हर स्पिन पर आपको एक रिवॉर्ड फ्री मिलेगा, जिसमें गन स्किन के साथ Universal Ring Token आदि शामिल हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 12 October 2025: आ गए रिडीम कोड्स, EVO SCAR Megalodon Alpha गन स्किन जैसे रिवॉर्ड्स फ्री में पाएं

Rewards

1. SCAR- Ultimate Titan news और पढें: Free Fire MAX Diamonds का नया Top-Up इवेंट शुरू, Charge Buster और Cool Bones बंडल बोनस में पाएं फ्री

2. SCAR- Pearlescent

3. SCAR- Glistening Daystar

4. MAG-7-Pearlescent

5. Universal Ring Token

6. x2 Universal Ring Token

7. x3 Universal Ring Token

8. x5 Universal Ring Token

9. x10 Universal Ring Token

Spin की कीमत

Scar X MAG-7 RING इवेंट में 1 स्पिन की कीमत 20 डायमंड्स है। वहीं, 5 स्पिन की कीमत 100 डायमंड्स है, जिसे आप 90 डायमंड्स में पा सकेंगे।

Scar X MAG-7 RING इवेंट कैसे करें एक्सेस

1. सबसे पहले फोन में Free Fire Max गेम ओपन करें।

2. इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।

3. यहां आपको Scar X MAG-7 RING इवेंट का बैनर दिखेगा।

4. इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को एक्सेस कर सकेंगे।

अगर आप फ्री फायर मैक्स में प्रीमियम गन स्किन फ्री पाना चाहते हैं, तो यह इवेंट आपके लिए ही है। इस इवेंट में हिस्सा लेने के लिए आपको अपने इन-गेम करेंसी डायमंड्स को खर्च करना होगा।