25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में Rubescent War Bundle पाने का मौका, कम Diamonds के कर सकेंगे क्लेम

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स को गेम में Rubescent War Bundle और Color Vibes Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha

Published: Mar 10, 2025, 04:42 PM IST

Game (84)

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स को आज Rubescent War बंडल पाने का मौका मिल रहा है। यह बंडल गेम में आपके कैरेक्टर को यूनिक लुक देने वाला है। इसके साथ ही अगर आप ग्लू वॉल स्किन पाना चाहते हैं, तो डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। आज स्टोर में Color Vibes Gloo Wall Skin को भी स्टोर में शामिल किया गया है। प्लेयर्स के बीच डेली स्पेशल स्टोर काफी फेमस है। इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स कम दाम में बढ़िया इन-गेम आइटम्स अपने नाम कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्टोर से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Free Fire Max Daily Special Store

आज Free Fire Max के Daily Special स्टोर के जरिए Rubescent War Bundle व Color Vibes Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। इस स्टोर में रोजाना कई आइटम्स को शामिल किया जाता है। इस स्टोर की खासियत की बात करें, तो इस स्टोर के जरिए आप सभी तरह के इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इन सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप इन्हें आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले सभी आइटम्स की लिस्ट।

Daily Special

1. BP S9 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर के जरिए 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

2. Rubescent War Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि आज आधी कीमत में 599 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

3. Ballad of Oni (Facepaint) की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

4. Nightslayer Grizzly (SVD+UMP) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

5. Flying Slippers Gagger की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे आप 149 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

6. Color Vibes Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे 199 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

TRENDING NOW

इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको फ्री फायर मैक्स गेम में स्टोर सेक्शन में जाना होगा। यहां आपको दूसरे नंबर पर Daily Special स्टोर का ऑप्शन मिलेगा। यहां आप इस स्टोर में आज मिलने वाले आइटम्स को एक्सेस कर सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language