comscore

Free Fire Max में Rosy Smile Bundle आज पाने का मौका, आधे डायमंड्स होंगे खर्च

Free Fire Max में आज Rosy Smile बंडल पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल के साथ Happy Shiba ग्लू वॉल स्किन भी शामिल है। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Feb 24, 2025, 04:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में आज Rosy Smile Bundle पाने का मौका मिल रहा है। यह एक धांसू बंडल है, जिसमें टॉप, बॉटम, शूज व मास्क आदि शामिल है। इसके अलावा, इस स्टोर में आपको Gloo Wall Skin और Weapon Loot Crate भी पाने का मौका मिल रहा है। अगर आप अपने लिए फ्री फायर मैक्स में आए दिन नए-नए आइटम्स खरीदना चाहते हैं, तो गेम का यह स्टोर आपके लिए ही है। इस स्टोर के जरिए आप विभिन्न इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max में Daily Special स्टोर रोजाना अपडेट होता है। इस स्टोर में डेली नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। जैसे कि हमने बताया आज इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स को Rosy Smile Bundle, Gingerbread Man (Mask) और Happy Shiba Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में आप इन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स की लिस्ट और इनकी कीमत। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Daily Special Reward List

1. Evo Weapon Universal Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में डेली स्पेशल स्टोर क जरिए खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

2. Rosy Smile Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे Daily Special स्टोर के जरिए आप 599 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. Gingerbread Man (Mask) की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में आज डेली स्पेशल से क्लेम किया जा सकता है।

4. Skyboard- Golden Sledge की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि डेली स्पेशल स्टोर से 99 डायमंड्स में मिल रहा है।

5. The Executioner Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

6. Happy Shiba Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।