
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 20, 2025, 04:42 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर रोजाना अपडेट होता है। इस स्टोर में रोजाना गेम डेवलपर कंपनी कई इन-गेम आइटम्स को एड करती है। आज इस स्टोर में आपको Special Roaring Protector ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा, इस स्टोर में K.O. Night- Burn Bundle पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा है खास। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज Roaring Protector Gloo Wall Skin और K.O. Night- Burn Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस स्टोर में 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। ऐसे में आप सभी आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आप गेम में अपने डायमंड्स सेव करना चाहते हैं, तो यह डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। इस स्टोर में रोजाना कुछ ऐसे आइटम्स को भी डाला जाता है, जिसके जरिए आप अपने मौजूदा इन-गेम आइटम्स को भी कस्टमाइज कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
1. BP S9 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर के जरिए 5 डायमंड्स में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
2. K.O. Night- Burn Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
3. Roaring Protector Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आज 299 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
4. Clubber Sunglasses की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. FAMAS Moonwalk Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।
6. Kitty को भी आप डेली स्पेशल के जरिए आधी कीमत में खरीद सकते हैं।
Free Fire Max के इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले गेम के स्टोर सेक्शन पर जाना होगा। इसके बाद आपको डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स को एक्सेस कर सकेंगे।