comscore

Free Fire Max में Roaring Protector ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, आधे Diamonds में पाएं

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। आज आप इस सेक्शन के जरिए Roaring Protector ग्लू वॉल को आधी कीमत में खरीद सकेंगे। यहां जानें डिटेल्स।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Nov 03, 2025, 04:23 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Roaring Protector ग्लू वॉल स्किन मिल रही है। यह देखने में काफी खतरनाक ग्लू वॉल स्किन है, जिसमें आपको शेर का चेहरा दिखाई देगा। फ्री फायर मैक्स गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं, जिनके दम पर आप गेम में जीत दर्ज करते हैं। ग्लू वॉल स्किन की बात करें, तो यह एक तरह की दीवार होती है, जो आपके और आपके दुश्मन के बीच आती है। इस वॉल का इस्तेमाल करके आप गेम में अपने दुश्मनों से खुद का बचाव कर सकते हैं। अगर आपके पास पुरानी ग्लू वॉल है, तो आप इस स्किन के लिए अपनी ग्लू वॉल को नया लुक दे सकते हैं। news और पढें: AK47 Blue Flame Draco और G18 Ultimate Achiever गन स्किन कैसे पाएं फ्री? Free Fire Max में Evo Access की एंट्री

Free Fire Max में Daily Special की बात करें, तो इस स्टोर में डेली नए-नए इन-गेम आइटम्स को एड किया जाता है। इन आइटम्स को आप इस सेक्शन से सस्ते में खरीद पाते हैं। दरअसल, इस सेक्शन में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिलता है, जिसके बाद उन्हें आप हाफ रेट में खरीद सकते हैं। जैसे कि हमने बताया आज इस सेक्शन से आप Roaring Protector Gloo Wall Skin जैसे कई आइटम्स को हाफ रेट में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 3 November 2025: फ्री पाएं Diamonds-Bundle, आ गए आज के रिडीम कोड्स

Daily Special

1. Alley Strokes Bundle की कीमत 1499 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर से आप 749 डायमंड्स में पा सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में आधे डायमंड्स में पाएं Blazing Heart Head, जानें कैसे

2. Flashing Spade (Top) की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आपको 449 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

3. BP S8 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो आज सिर्फ 5 डायमंड्स में मिल जाएगा।

4. Roaring Protector Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि 299 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

5. Sports Car Underground Viper की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आप 249 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

6. Mystic Seeker Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिलेगा।