Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 17, 2024, 12:18 PM (IST)
Free Fire Max में आज Rapper Overlord Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल को फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर में एड किया गया है। यह इस गेम का एक स्पेशल सेक्शन है, जहां से आप विभिन्न तरह के इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में क्लेम कर सकते हैं। आम दिनों में इन आइटम्स की जितनी कीमत है, उन्हें आप इस स्टोर के जरिए 50 प्रतिशत डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। गेम डेवलपर कंपनी रोजाना इस स्टोर को अपडेट करती है और इसमें डेली नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock
Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज प्लेयर्स को Rapper Overlord Bundle के साथ Intense Stare इमोट व Enflamed Terror (MAC10+ Kingfisher) Weapon Loot Crate जैसे आइटम्स को पाने का मौका मिल रहा है। गेम में कई तरह के आइटम्स मिलते हैं। इन आइटम्स को वैसे इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदा जा सकता है। हालांकि, कई प्लेयर्स गेम में अपने कीमती डायमंड्स को सोच-समझकर खर्च करते हैं। अगर आप भी उन्हीं प्लेयर्स में से एक हैं, तो डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए ही है। इस स्टोर से आप सभी आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री
1. AN94- Evil Howler Timeline Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप आज 5 डायमंड्स में ही क्लेम कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री
2. Rapper Overlord Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. Pet Skin: Lightning Panda की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप आज 99 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
4. Vampire Love की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आज आप 49 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
5. Intense Stare इमोट की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आज 99 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
6. Enflamed Terror (MAC10+ Kingfisher) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप आज 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।