comscore

Free Fire Max में Rap Swag इमोट पाने का मौका, यूं करें क्लेम

Free Fire Max में आज के लिए डेली स्पेशल स्टोर अपडेट हो गया है। आज आपको Rap Swag Emote और Iced Glare Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha | Published: Sep 25, 2024, 05:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर के जरिए आपको क्रेजी Rap Swag Emote पाने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा, आइटम्स की लिस्ट में Iced Glare Bundle, The Ballet Dancer व Merciless Necromancer Weapon Loot Crate आदि शामिल है। फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को रोजाना इस डेली स्पेशल स्टोर के अपडेट होने का इंतजार रहता है। इस स्टोर के नाम की तरह इसमें मिलने वाले आइटम्स भी स्पेशल होते हैं। आमतौर पर इन आइटम्स की जो कीमत गेम में होती है, उन्हें आप डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं आज के डेली स्पेशल स्टोर में क्या कुछ नया मिल रहा है। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 30 November: आज मिलेंगे डायमंड्स, आउटफिट्स और प्रीमियम आइटम्स बिल्कुल मुफ्त

Free Fire Max में आज के लिए Daily Special स्टोर अपडेट है। इस स्टोर के जरिए आपको कई शानदार इन-गेम आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि इस स्टोर के नाम से समझ आता है, यह स्टोर रोजाना कई स्पेशल डील लेकर आता है। इस स्टोर के जरिए आप गेम में मिलने वाले आइटम्स को कम डायमंड्स में खरीद सकते हैं। बता दें, डायमंड फ्री फायर मैक्स की इन-गेम करेंसी है। गेम किसी भी आइटम की खरीदारी करने के लिए आपको डायमंड्स की आवश्यकता होती है। news और पढें: Free Fire Max प्लेयर्स के लिए खास मौका, आधे Diamond में मिल रहा Blu Serpent बंडल और Stick No Bill स्किन

Daily Special Reward List

1. Galaxy Hyperbook Token Crate की कीमत 40 डायमंड है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में फ्री मिल रहे यूनीक स्टाइल वाले Hair, क्लेम करने के लिए करें ये काम

2. Iced Glare Bundle की कीमत 1190 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में पा सकेंगे।

3. The Ballet Dancer की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

4. Rap Swag Emote की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप इस डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 199 डायमंड्स में पा सकेंगे।

5. Ford Bobblehead की कीमत 49 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर में 49 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

6. Merciless Necromancer Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।

How to use Daily Special

गेम में डेली स्पेशल स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा। इसके बाद स्टोर सेक्शन पर क्लिक करें। यहां आपको सबसे टॉप पर Daily Special का सेक्शन दिखेगा। इस सेक्शन में आपको आज मिल रहे आइटम्स की लिस्ट दिखाई देगी। इन सभी आइटम्स को आप 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे।