comscore

Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका

Free Fire Max में Princess Darkheart बंडल पाने का मौका मिल रहा है। गेम में Dhamaka Sale लाइव हो गई है। इस सेल में आपको डिस्काउंट में कई आइटम्स मिल रहे हैं।

Published By: Manisha | Published: Oct 15, 2025, 05:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Dhamaka Sale लाइव हो गई है। इस सेल के दौरान फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को Princess Darkheart Bundle और Prince Darkheart Backpack जैसे आइटम्स को पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में आपको कई तरह के इन-गेम आइटम्स पाने का मौका मिलता है। हालांकि, इन आइटम्स को खरीदने के लिए आपको अपनी इन-गेम करेंसी Diamonds खर्च करने होते हैं, जिसे असली पैसों से खरीदा जाता है। अगर आप गेम में आइटम्स खरीदने के साथ-साथ डायमंड्स की बचत करना चाहते हैं, तो आपके लिए गेम में लेटेस्ट इवेंट लाइव हो गया है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: मुफ्त में Diamond-Character समेत बहुत कुछ मिल रहा आज, अभी करें कोड रिडीम

Free Fire Max में आज Dhamaka Sale इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को एक्सक्लूसिव इन-गेम आइटम्स तगड़े डिस्काउंट में खरीद के लिए उपलब्ध मिल रहे हैं। यह एक लक रॉयल इवेंट है, जिसमें यूजर्स को सबसे पहले एक व्हिल को रोकना होता है। इस व्हिल को रोकने के बाद आपके सामने एक नंबर आता है। उतना डिस्काउंट आपको इस इवेंट में मिलने वाले रिवॉर्ड्स पर मिलेगा। उदाहरण के लिए यदि आपके सामने 62 नंबर आया, तो आपको इवेंट में सभी आइटम्स पर 62 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। यहां देखें आज इस स्टोर में आपको क्या कुछ मिलने वाला है। news और पढें: Free Fire Max में Relay Mart इवेंट की एंट्री, Megumi Fushiguro Bundle पाने का मौका

Rewards

1. Princess Darkheart Bundle news और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes Today 18 January: फ्री पाएं Evo Gun Skin, नए रिडीम कोड्स की एंट्री!

2. Prince Darkheart Bundle

3. Prince Darkheart Backpack

4. Universal Evo Token

5. Spin Master

6. Universal Shatter Loot Box

7. Heven Warrior Slasher

8. Midnight Oni Facepint

9. Splash of Color Gloo Wall Skin

10. Grenade Universe Shatter

11. Booyah Helm

12. Earthshaker Stomp Pan

13. Wasteland Backpack

14. Recycling Loot Box

15. Witch Broomstick Skyboard

Dhamaka Sale कैसे करें एक्सेस?

Dhamaka Sale को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करना होगा। इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं। यहां आपको Dhamaka Sales का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप सभी रिवॉर्डस को पा सकेंगे।