Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 13, 2025, 04:48 PM (IST)
Free Fire Max में Daily Special स्टोर में आज Power of Love ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। यह एक आकर्षित ग्लू वॉल स्किन है, जिसके बीचो-बीच Power Love लिखा गया है। यह ग्लू वॉल स्किन खासतौर पर Valentine’s Day के मौके पर पेश की गई है। इतना ही नहीं खास बात यह है कि डेली स्पेशल स्टोर के जरिए इस ग्लू वॉल स्किन को आप आधी कीमत में क्लेम कर सकते हैं। ग्लू वॉल स्किन के अलावा, इस स्टोर में आपको शानदार बंडल और वेपन लूट क्रिएट पाने का भी मौका मिलेगा। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max के Daily Special की खासियत की बात करें, तो इस स्टोर के जरिए आप गेम में मिलने वाले इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आप गेम में नए इन-गेम आइटम्स खरीदकर अपने डायमंड्स बचाना चाहते हैं, तो यह स्टोर आपके लिए ही है। जैसे कि हमने बताया इस गेम में आपको Staple Wanderer Bundle, Dance और Power of Love Gloo Wall skin पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
1. BP S13 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में पा सकेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
2. Staple Wanderer Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे 449 रुपये में खरीद सकेंगे।
3. Classic Jazz Jacket की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।
4. Dance की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में पा सकेंगे।
5. UMP Cataclysm Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिल हा है।
6. Power of Love Gloo Wall Skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
इन सभी आइटम्स को आप आधे दाम में गेम में खरीद सकते हैं। इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको स्टोर सेक्शन पर जाना होगा। फिर डेली स्पेशल पोस्टर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट देख सकेंगे।