Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 09, 2025, 06:14 PM (IST)
Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। इस ग्लू वॉल स्किन को डेली स्पेशल स्टोर में शामिल किया गया है। इसके अलावा, आज यह सेक्शन आप कम डायमंड्स खर्च करके Rookie Devil Bundle व Rockin’ Festival Ride Jeep Skin जैसे आइटम्स भी शामिल है। फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में आपको कई तरह के आइटम्स मैच में हिस्सा लेने के लिए मिलते हैं। हालांकि, इन आइटम्स को गेम में डायमंड्स के जरिए खरीदा जा सकता है। वहीं, डायमंड्स असली पैसों से मिलते हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में 67 Emote फ्री पाने का सुनहरा मौका, Faded Wheel हुआ शुरू
Free Fire Max में Daily Special स्टोर नाम का एक खास स्टोर मिलता है। इस स्टोर के जरिए आप गेम में कई तरह के इन-गेम आइटम्स को पा सकते हैं। इस स्टोर की खासियत की बात करें, तो इस स्टोर में सभी तरह के इन-गेम आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में यह स्टोर आपको आधी कीमत में किसी इन-गेम आइटम को खरीदने की सहुलियत देता है। इसके अलावा, यह स्टोर हर 24 घंटे में अपडेट होता है। हर अपडेट के बाद गेम में आपको अलग-अलग तरह के इन-गेम आइटम्स पाने का मौका मिलता है। और पढें: Free Fire Max redeem codes 21 December: मुफ्त पाएं Diamonds-Bundle, नए रिडीम कोड्स की एंट्री
आज इस स्टोर में प्लेयर्स को Rookie Devil Bundle, Rockin’ Festival Ride Jeep Skin व Love Gloo Wall skin जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। अगर आप आधी कीमत में इन आइटम्स को पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले गेम में स्टोर सेक्शन पर जाएं। यहां आपको Daily Special स्टोर का बैनर दिखेगा। इस सेक्शन में जाकर आप आज मिलने वाले आइटम्स को पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 December 2025: मुफ्त मिलेंगी weapon skins और आउटफिट्स जैसी चीजें, जल्द करें
1. BP S9 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में आज डेली स्पेशल स्टोर के जरिए पा सकते हैं।
2. Rookie Devil Bundle की कमत 1198 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आप 599 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. Rockin’ Festival Ride Jeep Skin की कीमत 499 डायमंड्स है, जो आपको 249 डायमंड्स में मिल रहा है।
4. Prince Pink (Head) की बात करें, तो इसकी कीमत 399 डायमंड्स है। हालांकि, डेली स्पेशल स्टोर में यह 199 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Power of Love Gloo Wall skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. Flaring Bionica (G36 + M1873) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।