
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 17, 2024, 05:10 PM (IST)
Free Fire Max में डेली स्पेशल रिवॉर्ड्स की लिस्ट जारी हो गई है। सेल के दौरान आज आपको Phantom Predator ग्लू वॉल स्किन, Paradise Defender बंडल व Nightslayer Grizzly (SVD+UMP) Weapon Loot Crate पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है, जिसमें अंत तक सर्वाइव करने के लिए आपको कई इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। हालांकि, ये सभी आइटम्स गेम में इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीदे जाते हैं। वहीं, डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। अगर आप गेम में अपने पैसे ज्यादा खर्च होने से बचाना चाहते हैं, तो ये डेली स्पेशल रिवॉर्ड आपके लिए ही हैं। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max में डेली स्पेशल के तहत इन-गेम आइटम्स को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यह सेक्शन आपको गेम में मिल रहे आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर प्रोवाइड करता है। ऐसे में आप प्रीमियम आइटम्स को सस्ते में अपना बना सकते हैं। यदि आपके पास कम डायमंड्स है, तो आप इस डेली स्पेशल रिवॉर्ड लिस्ट को देख सकते हैं। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
1. AN94- Evil Howler Timeline Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
2. Paradise Defender Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. Phantom Predator Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
4. Clubber Sunglasses की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
5. Neon Ridge की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
6. Nightslayer Grizzly (SVD+UMP) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
1. सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. इसके बाद Store पर जाएं।
3. यहां आपको Daily Special सेक्शन दिखाई देगा।
4. इस सेक्शन पर जाकर आप अपना पसंदीदा आइटम कम डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।