21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में Party Dance इमोट पाने का मौका, ऐसे करें तुरंत क्लेम

Free Fire Max में आज Party Dance इमोट पाने का मौका मिल रहा है। यह डेली स्पेशल स्टोर का हिस्सा है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Nov 18, 2024, 04:39 PM IST

Game (23)

Free Fire Max में Party Dance इमोट पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस गेम में आगे बढ़ने और दुश्मन को पछाड़ने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स मिलते हैं। हालांकि, इन आइटम्स को गेम में इन-गेम करेंसी डायमंड्स देकर खरीदना पड़ता है। वहीं, डायमंड्स खरीदने के लिए असली पैसे लगाने होते हैं। अगर आप गेम में अपने ज्यादा डायमंड्स खर्च नहीं करना चाहते, तो आपको समान्य स्टोर की तुलना में Daily Special स्टोर से इन-गेम आइटम्स की खरीदारी करनी चाहिए।

Free Fire Max के Daily Special स्टोर में मौजूद सभी आइटम्स को गेम में 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। ऐसे में समान्य स्टोर की तुलना में आप इस स्टोर के जरिए फ्री फायर मैक्स आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज इस स्टोर के जरिए आपको Party Dance Emote और Wilderness Hunter Bundle पाने का मौका मिल रहा है। आइए जानते हैं आज क्या कुछ खास इस स्टोर में है शामिल।

Daily Special Reward List

1. Rampage Hyperbook Token की कीमत वैसे 10 डायमंड्स है, लेकिन इसे आप 5 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

2. The Ballet Dancer की कीमत 899 डायमंड्स है, लेकिन इसे आप 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।

3. Wilderness Hunter Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, वहीं आज यह 449 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Blazed Night Parachute की कीमत 99 डायमंड्स है, लेकिन इसे आप 49 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

5. Party Dance Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, वहीं आज यह 99 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Burning Lily (M14+SPAS12) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स हैं, लेकिन इसे आप 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

TRENDING NOW

इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको Free Fire Max गेम के स्टोर सेक्शन में जाना होगा। यहां आपको डेली स्पेशल स्टोर का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले सभी आइटम्स को एक्सेस कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language