
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 31, 2025, 03:00 PM (IST)
Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स का डेली स्पेशल स्टोर लाइव हो गया है। आज इस स्टोर से आप Number 1 Emote और Rosy Smile Bundle जैसे आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यह स्टोर से इन-गेम आइटम्स खरीदने वाले प्लेयर्स को काफी फायदा होता है। प्लेयर्स नए इन-गेम आइटम्स खरीदने के साथ-साथ गेम में अपनी इन-गेम करेंसी Diamonds को भी सेव कर सकेंगे। आइए जानते हैं क्यों खास है यह डेली स्पेशल स्टोर। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
Free Fire Max के Daily Special स्टोर की बात करें, तो इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। उदाहरण के तौर पर बताएं, तो 50 डायमंड्स में मिलने वाले इन-गेम आइटम्स को आप इस स्टोर से खरीदने के लिए सिर्फ 25 डायमंड्स ही खर्च करने होते हैं। जैसे कि हमने बताया आज इस स्टोर से प्लेयर्स को Number 1 Emote और Rosy Smile Bundle जैसे आइटम्स को आधे रेट में खरीदने का मौका मिल रहा है। यहां देखें सभी रिवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
1. BP S11 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल स्टोर से 5 डायमंड्स में खरीद सकेंगे। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
2. Penguinie की कीमत 1199 डायमंड्स है, जो कि आज Daily Special स्टोर से 599 डायमंड्स में खरीद के लिए उपलब्ध है।
3. Rosy Smile Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, इसे भी आप 599 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
4. Loot Box- Screaming Chicky की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि 99 डायमंड्स में मिल रहा है।
5. Fire and Ice Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में आज पा सकते हैं।
6. Number 1 की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि आज आपको 99 डायमंड्स में मिल रहा है।
डेली स्पेशल स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करनी होगी। इसके बाद लॉबी में दिख रहे स्टोर सेक्शन पर जाएं। यहां आपको डेली स्पेशल का बैनर दिख जाएगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइट्मस को एक्सेस कर सकते हैं।