comscore

Free Fire Max में Number 1 Emote पाने का मौका, ऐसे Daily Special में करें क्लेम

Free Fire Max में आज Number 1 इमोट पाने का मौका मिल रहा है। इस आइटम को Daily Special स्टोर से क्लेम कर सकते हैं।

Published By: Manisha | Published: Apr 30, 2025, 04:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स गेम में Number 1 इमोट आज पाने का मौका मिल रहा है। इस स्टोर में कई शानदार आइटम्स को शामिल किया गया है। अगर आप अपने कैरेक्टर के लिए नया इमोट खरीदने की सोच रहे थे, तो डेली स्पेशल स्टोर आपके लिए आज शानदार डील लेकर आया है। इमोट के जरिए आप फ्री फायर मैक्स गेम में अपने कैरेक्टर के लिए शानदार एक्शन पा सकते हैं। सिर्फ इमोट ही नहीं बल्कि गेम में आज कलरफुल पैराशूट स्किन और बंडल पाने का भी मौका मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max आधे Diamond में दे रहा Bony Memorial ग्लू वॉल Skin, ऐसे करें अनलॉक

Free Fire Max के Daily Special स्टोर की खासियत की बात करें, तो इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। गेम में किसी भी इन-गेम आइटम्स को खरीदने के लिए डायमंड्स की जरूरत पड़ती है। वहीं, डायमंड्स को खरीदने के लिए प्लेयर्स को गेम में अपने असली पैसे लगाने होते हैं। इस तरह से गेम प्लेयर्स के असली पैसे इस्तेमाल होंगे। अगर आप गेम में ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो आप डेली स्पेशल स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Faded Wheel इवेंट, फ्री में मिल रहा प्रीमियम Carnival Funk Emote

आज इस स्टोर के जरिए Number 1 Emote और Bandaged Hare Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की पूरी लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 22 November 2025: फ्री में Emote और Bundle पाने का चांस, इस्तेमाल करें नए गेमिंग कोड

Daily Special Reward

1. BP S5 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

2. Bandaged Hare Bundle की 1199 डायमंड्स है, जिसे आप 599 डायमंड्स में आज पा सकेंगे।

3. Surgeon Rogue (Mask) की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

4. Digi Smiley Parachute की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में आज क्लेम कर सकते हैं।

5. Fiery Rush (M828 + Heal Pistol) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।

6. Number 1 की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल स्टोर से 199 डायमंड्स में खरीद पाएंगे।