comscore

Free Fire Max में Number 1 Emote को आधे दाम में पाएं, Daily Special लाया मौका

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। आज इस सेक्शन से Number 1 Emote और Gentle-man Bundle जैसे आइटम्स को आधे दाम में पा सकेंगे।

Published By: Manisha | Published: Dec 08, 2025, 05:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max Daily Special: फ्री फायर मैक्स में डेली स्पेशल सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन में प्लेयर्स को धांसू Number 1 Emote पाने का मौका मिल रहा है। यह एक शानदार इमोट है, जो कि आपके कैरेक्टर को डांसिंग मूव्स का एक्सेस देता है। इस इमोट के जरिए आप गेम में अपनी जीत की खुशी जताने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा, इस इमोट का इस्तेमल आप दुश्मन को धमकाने के लिए भी कर सकते हैं। आपको बत दें, डेली स्पेशल में सिर्फ इमोट ही नहीं बल्कि बंडल व वेपन लूट क्रेट जैसी चीजें भी आधे दाम में मिल रही है। यहां जानें कैसे। news और पढें: Free Fire Max में Wall Royale इवेंट की एंट्री, फ्री मिल रही Cannibal Nightmare Gloo Wall Skin

Free Fire Max के डेली स्पेशल सेक्शन की बात करें, तो यह इस गेम का अनोखा सेक्शन है। इस सेक्शन के जरिए गेम में प्लेयर्स को कई सारे इन-गेम आइटम्स आधे दाम में पाने का मौका मिलता है। दरअसल, इस सेक्शन में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। ऐसे में आप उन आइटम्स को आधे दाम में खरीद सकेंगे। जैसे कि हमने बताया आज इस सेक्शन से आप Number 1 Emote और Gentle-man Bundle जैसे आइटम्स को आधे दाम में पा सकेंगे। यहां देखं आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट, जिन्हें आप आधे दाम में गेम में खरीद सकेंगे। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 8 December: फ्री में लूटे स्किन्स, बंडल्स और हथियार, जल्दी करें

Daily Special

1. Galaxy Tailor Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल सेक्शन से 5 डायमंड्स में खरीद सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max में Airspeed ace Bundle पाने का मौका, तुरंत करें Unlock

2. Gentle-man Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में पा सकेंगे।

3. Adventure Dwan (Top) की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आपको 299 डायमंड्स में खरीदा जा सकेगा।

4. Steel Cowboy (M24 + Mini Uzi) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।

5. Katana Buried Purpledust की कीमत 299 डायमंड्स है, जिसे 149 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

6. Number 1 Emote की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।