20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में Nocturnal Assassin Backpack पाने का मौका, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में आज Nocturnal Assassin Backpack पाने का मौका मिल रहा है। इस आइटम को Daily Special स्टोर में एड किया गया है।

Published By: Manisha

Published: Mar 19, 2025, 04:13 PM IST

Game (88)

Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स को Nocturnal Assassin Backpack पाने का मौका मिल रहा है। यह देखने में काफी आकर्षित बैकपैक है, जिसमें आपको काफी सारा समान स्टोर करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, आज डेली स्पेशल स्टोर में शानदार Gloo Wall Skin पाने का मौका मिल रहा है। इसमें Jailbird Bundle भी शामिल है। यहां जानें डिटेल्स।

Free Fire Max में Daily Special स्टोर रोजाना अपडटे होता है। गेम डेवलपर कंपनी रोजाना इस स्टोर में कई इन-गेम आइटम्स को शामिल करती है। खास बात यह है कि इन आइटम्स की कीमत समान्य स्टोर में मिलने वाली कीमत से कम होती है। फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर अपने सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट देता है।

ऐसे में इन आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकेंगे। जैसे कि हमने बताया इस स्टोर के जरिए आज आपको Nocturnal Assassin Backpack, Jailbird Bundle, Phantom Predator Gloo Wall Skin जैसे आइटम्स को पाने का मौका मिल रहा है। इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको फ्री फायर मैक्स के स्टोर सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद आपको डेली स्पेशल का ऑप्शन दिखेगा, जिसपर क्लिक करके आप आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स की लिस्ट देख सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट।

Daily Special

1. Bp S11 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जिसे आप 5 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

2. Jailbird Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप daily Special स्टोर के जरिए 449 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

3. Phantom Predator Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

4. Rabbit Hat की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।

5. Nocturnal Assassin Backpack की कीमत 199 डायमंड्स है, जो कि आज 99 डायमंड्स में ही मिल रहा है।

TRENDING NOW

6. Enflame Terror (MAC10 + Kingfisher) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language