18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में Ninjutsu Theme Fist मुफ्त पाने का मौका, आ गया नया Faded Wheel इवेंट

Free Fire Max में नया Faded Wheel इवेंट शुरू हो गया है। इस इवेंट में प्लेयर्स को Ninjutsu Theme Fist और Happy Chicken Backpack जैसे आइटम्स फ्री पाने का मौका मिल रहा है।

Published By: Manisha

Published: Jan 13, 2025, 10:58 AM IST

Game (53)

Free Fire Max में Ninjutsu Theme Fist फेडेड व्हिल इवेंट की एंट्री हो गई है। इवेंट के नाम से ही समझ आता है कि इस इवेंट में हिस्सा लेने पर प्लेयर्स को Ninjutsu Theme Fist जैसे धांसू रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिल रहा है। यह एक Faded wheel इवेंट है, जिसमें आपके सामने कई आइटम्स की लिस्ट आती है। आपको उन आइटम्स में से 2 ऐसे आइटम्स को रिमूव करना होता है, जिसे आप पाना नहीं चाहते। इसके बाद बाकी आइटम्स के लिए आपको स्पिन करने अपना लक अजमाना होता है।

Free Fire Max में Ninjutsu Theme Fist Faded wheel Event शुरू हो गया है। इस इवेंट में हिस्सा लेकर आप Ninjutsu Theme Fist, Happy Chicken Backpack, Candy Bunny Loot Box, Superstar Weapon Loot Crate जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। इन सभी आइटम्स को आप गेम में फ्री में पा सकते हैं।

स्पिन करके पाएं धांसू आइटम्स फ्री

अन्य फ्री फायर मैक्स इवेंट की तरह इस इवेंट मे भी आपको फ्री रिवॉर्ड्स पाने के लिए स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए गेम में डायमंड्स की जरूरत होती है। खास बात यह है कि इस इवेंट में सभी प्लेयर्स को पहला स्पिन फ्री मिल रहा है। इसका मतलब यह है कि आप इस इवेंट का पहला स्पिन बिना डायमंड खर्च किए कर सकते हैं। हालांकि, उसके बाद के स्पिन के लिए आपको डायमंड्स देने होंगे।

स्पिन की कीमत

1. पहला स्पिन फ्री मिल रहा है। वहीं, दूसरे स्पिन के लिए आपको 19 डायमंड्स खर्च करने होंगे। इसके बाद तीसरा स्पिन 39 डायमंड्स, चौथा स्पिन 69 डायमंड्स, पांचवा स्पिन 99 डायमंड्स, छठा स्पिन 149 डायमंड्स, सातवां स्पिन 199 डायमंड्स और आठवां स्पिन 499 डायमंड्स में मिलेगा।

रिवॉर्ड्स

1. Ninjutsu Theme Fist

2. Cube Fragment

3. MAG-7 Hurricane Delivery Weapon Loot crate

4. Happy Chicken Backpack

5. Pet Food

6. Supply Crate

7. Candy Bunny Loot Box

8. Superstar Weapon Loot Crate

9. Armor Crate

TRENDING NOW

10.Pan Nutty Quirk

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language