Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 20, 2025, 07:24 PM (IST)
Free Fire Max में रोजाना नए-नए इवेंट्स लाइव होते रहते हैं। इन दिनों Activities सेक्शन में एक इवेंट लाइव हुआ है। इस इवेंट में हिस्सा लेकर आपको 1 नहीं… 2 नहीं… बल्कि एक साथ 4 Emotes फ्री पाने का मौका मिल रहा है। खास बात यह है कि ये इमोट्स गेम में मौजूद समान्य इमोट्स नहीं बल्कि Naruto स्पेशल इमोट्स हैं, जो कि काफी रेयर हैं। इन इमोट्स का ट्रायल अभी इस इवेंट के जरिए लाइव हुआ है, जिसे आप बिल्कुल फ्री क्लेम कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसस जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम
Free Fire Max में Free Ninja Emote Trials को Activities सेक्शन में लाइव किया गया है। इस एक्टिविटी में हिस्सा लेकर आप एक-साथ 4 इमोट्स को बिल्कुल फ्री पा सकते हैं। इसके लिए आपको इन-गेम करेंसी Diamonds भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, एक्टिविटी सेक्शन में किसी भी तरह के रिवॉर्ड्स को पाने के लिए आपको कुछ एक्टिविटी करनी पड़ती है। उसके बाद ही गेम डेवलपर कंपनी आपको फ्री रिवॉर्ड्स प्रोवाइड करती है। और पढें: Free Fire Max में Tribal Yeti Pet Skin आधे Diamonds में पाने का मौका, ऐसे करें Claim
ध्यान देने वाली बात यह है कि Free Ninja Emote Trials में इमोट्स फ्री पाने के लिए आपको कोई मैच भी नहीं खेलना। आपको बस इमोट पाने के लिए गेम को डेली बस लॉग-इन करना है। डेली लॉग-इन करने पर आपको एक-एक करके 4 इमोट्स 4 दिन में प्राप्त होंगे। और पढें: Free Fire MAX Diamonds: डायमंड्स के साथ बोनस Sketch Pro Bundle मिल रहा फ्री, नया Top-Up इवेंट शुरू
1. पहले दिन Free Fire Max गेम को लॉग-इन करने पर Clone JUTSU इमोट पाने का मौका मिल रहा है।
2. दूसरे दिन गेम लॉग-इन करने पर आपको Ninja Sign इमोट मिलेगा।
3. तीसरे दिन गेम लॉग-इन करने पर A Thousand Year of Suffering इमोट मिल रहा है।
4. चौथे दिन लॉग-इन करने पर Ninja Run इमोट पाने का मौका मिलेगा।
एक्टिविटी सेक्शन में Free Ninja Emote Trials इवेंट 18 जनवरी को शुरू हुआ है, जो कि 22 जनवरी तक लाइव रहेगा। इस तरह डेली गेम लॉग-इन करने पर आपको रोजाना नए-नए इमोट्स पाने का मौका मिलेगा, वो भी बिल्कुल फ्री।