comscore

Free Fire Max में Netherworld Troops ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, ऐसे करें क्लेम

Free Fire Max में आज Netherworld Troops ग्लू वॉल स्किन जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें आज के डेली स्पेशल आइटम्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Oct 16, 2024, 04:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज Netherworld Troops ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। गेम डेवलपर कंपनी Garena ने Daily Special स्टोर को अपडेट कर दिया है। इस स्टोर के जरिए आप फ्री फायर मैक्स में विभिन्न तरह के इन-गेम आइटम्स को पा सकते Crate हैं। आम दिनों में इन आइटम्स की जितनी कीमत होती है, उन्हें आप इस डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आधी कीमत में पा सकते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर प्लेयर की नजर इस स्टोर पर रहती है। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिलेगा खास। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज Shadowthorn Hitman Bundle, Netherworld Troops Gloo Wall Skin और Paradise Defender (XMB= Mini Uzi) Weapon Loot Crate जैसे आइटम्स को पाने का मौका मिल रहा है। जैसे कि हमने बताया डेली स्पेशल स्टोर में आप इन-गेम आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। यहां देखें आज की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Daily Store Reward list

1. Evil Howler (AN94) Token की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल के तहत 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

2. Shadowthorn Hitman Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप आज 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

3. Lucky Koi (Head) की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल के तहत 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

4. Ranger की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आप 49 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

5. Netherworld Troops Gloo Wall skin की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

6. Paradise Defender (XMB= Mini Uzi) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

इस स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको फ्री फायर मैक्स गेम अपने फोन में ओपन करनी होगी। इसके बाद स्टोर को ओपन करें। यहां आपको डेली स्टोर का सेक्शन दिखेगा और इसमें डेली आइटम्स की लिस्ट को अपडेट किया जाता है। आप अपनी पसंद के आइटम्स को इस स्टोर से खरीद सकते हैं।