Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 18, 2024, 06:08 PM (IST)
Free Fire Max में आज Daily Special रिवॉर्ड्स की लिस्ट जारी हो गई है। आज इस गेम में आपको Netherworld Troops ग्लू वॉल स्किन, Teal Youngster बंडल, Purple Zasil Pet Skin जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, फ्री फायर मैक्स गेम में रोजाना नए डेली स्पेशल रिवॉर्ड्स की लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में कई काम के इन-गेम आइटम्स को शामिल किया जाता है। अगर आप अपने गेम के लिए जल्द ही कुछ आइटम्स खरीदने की सोच रहे थे, तो यहां देखें आज के डेली स्पेशल में क्या कुछ आइटम्स आप डिस्काउंट में पा सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock
Free Fire Max में Daily Special के तहत नए आइटम्स की लिस्ट जारी हो गई है। इन आइटम्स को आप फ्री फायर मैक्स गेम में डिस्काउंट में पा सकते हैं। डेली स्पेशल के तहत प्लेयर्स इन-गेम आइटम्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री
1. BP S1 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड में खरीद सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री
2. Teal Youngster Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 499 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. Lucky Koi (Head) की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
4. Purple Zasil (Pet Skin) की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में पा सकते हैं।
5. Netherworld Troops (Gloo Wall Skin) की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।
6. Song Of Hana (Kingfisher+M500) Wepaon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड में पा सकते हैं।
फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें। इस गेम के स्टोर सेक्शन में जाएं। यहां आपको Daily Special बैनर दिखेगा। इस बैनर में आप नए आइटम्स को एक्सेस कर सकेंगे। आप कम डायमंड्स खर्च करके इन आइटम्स को पा सकेंगे।