comscore

Free Fire Max में यूनिक Mr Bone Bundle पाने का मौका, आज ऐसे करें Claim

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन से आप Mr. Bone Bundle को आधे कीमत में खरीदा जा सकता है।

Published By: Manisha | Published: Dec 23, 2025, 06:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में Mr Bone Bundle फ्री पाने का मौका मिल रहा है। इस खास बंडल को प्लेयर्स डेली स्पेशल सेक्शन से पा सकते हैं। अपने नाम की तरह ही इस यह बंडल यूनिक लुक के साथ आता है, जिसमें Bone टॉप, बॉटम, शूज व मास्क शामिल है। अगर आप फ्री फायर मैक्स गेम में नए आइटम्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो डेली स्पेशल सेक्शन आपके लिए काफी किफायती साबित होने वाला है। यहां से आप विभिन्न तरह के इन-गेम आइटम्स को आप आधे दाम में खरीद सकते हैं। यहां जानें कैसे। news और पढें: Free Fire Max में फ्री मिल रहा लुक बदलने वाला यूनीक Nightmare Bundle, ऐसे करें अनलॉक

Free Fire Max के Daily Special की बात करें, तो यह इस गेम का स्पेशल सेक्शन है। इस सेक्शन के जरिए प्लेयर्स को गेम में डेली नए-नए आइटम्स फ्री पाने का मौका मिलता है। अगर आप गेम में कुछ नया खरीदने की सोच रहे हैं, तो डेली स्पेशल आपके काफी काम आने वाला है। इस सेक्शन से न केवल आप नए आइटम्स को खरीद सकेंगे बल्कि नए आइटम्स खरीदने के साथ गेम में आपकी इन-गेम करेंसी डायमंड्स की भी बचत होगी। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 23 December 2025: फ्री मिल रहे Bundle सहित कई धमाकेदार Rewards, अभी करें क्लेम

Daily Special

1. BP S11 Token Crate news और पढें: Free Fire Max में Sakura Clubber Bundle पाने का मौका, गेम में कैरेक्टर को मिलेगा नया लुक

BP S11 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल सेक्शन से आप 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।

2. Mr. Bone Bundle

Mr. Bone Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, जिसे आप आज 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

3. Space Bunny

Space Bunny की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि आपको 49 डायमंड्स में मिल जाएगा।

4. Cosmic Teleportia Weapon Loot Crate

Cosmic Teleportia Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आपको 20 डायमंड्स में मिलने वाला है।

5. Party Dance

Party Dance की कीमत 1999 डायमंड्स है, जिसे 99 डायमंड्स में खरीदा जा सकेगा।

6. Sports Shoes (Blue)

Sports Shoes (Blue) की कीमत 149 डायमंड्स है, जो कि 74 डायमंड्स में मिलेगा।

Daily Special कैसे करें एक्सेस

  1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  2. इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं।
  3. यहां आपको डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा।
  4. इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले आइटम्स को एक्सेस कर सकेंगे।