Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 03, 2024, 06:57 PM (IST)
Free Fire Max में आज Motorbike- Purple Rev पाने का मौका मिल रहा है। इस बंडल के साथ आप गेम में अपने कैरेक्टर को बिल्कुल नया लुक दे सकते हैं। वैसे तो आमतौर पर प्लेयर्स इन-गेम आइटम्स की खरीदारी फ्री फायर मैक्स स्टोर से करते हैं। हालांकि, यदि आप खरीदारी के साथ अपने डायमंड्स को सेव करना चाहते हैं, तो आपके लिए फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर परफेक्ट रहेगा। Daily Special स्टोर की बात करें, तो इस स्टोर से आप इन-गेम आइटम्स को डिस्काउंटेड कीमत में खरीद सकते हैं। यह स्टोर रोजाना अपडेट होता है। इस स्टोर में डेली नए-नए आइटम्स को शामिल किया जाता है। यहां जानें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिलेगा खास। और पढें: Free Fire Max में Faded Wheel इवेंट की एंट्री, मजेदार Puffer Ride Emote पाएं FREE
Free Fire Max के Daily Special स्टोर की बात करें, तो इस स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का ऑफ मिलता है। इसका मतलब यह है कि इस स्टोर के जरिए आप विभिन्न इन-गेम आइटम्स को आधी कीमत में खरीद सकते हैं। फ्री फायर मैक्स गेम में गेम में दुश्मन को हराने के लिए कई तरह के आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इन आइटम्स को पाने के लिए आपको इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल करना होता है। डायमंड्स को प्लेयर्स असली पैसों से खरीदते हैं, तो उन्हें खर्च करने से पहले दो बार सोचना पड़ता है। अगर आप भी गेम में अपने डायमंड्स बचान चाहते हैं, तो यह स्टोर आज आपके लिए कई सारे आइटम्स लेकर आया है। और पढें: Garena Free Fire Max redeem codes 4 January 2026: गेमर्स की मौज, आज फ्री मिलेंगे जबरदस्त रिवॉर्ड्स
Daily Special स्टोर को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करनी होगी। इसके बाद स्टोर सेक्शन पर जाएं। यहां आपको डेली स्पेशल का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप आज सस्ते मिल रहे आइटम्स की लिस्ट देख सकते हैं। यहां देखें उन आइटम्स की लिस्ट। और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Moon Flip इमोट, ऐसे करें Unlock
1. Motorbike- Purple Rev की कीमत 799 डायमंड्स है, जिसे आप 399 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
2. Paradox Hyperbook Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे डेली स्पेशल स्टोर के जरिए 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।
3. Bunny Maniac की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आज 449 डायमंड्स में पा सकते हैं।
4. Gentle-Man Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।
5. Rap Swag की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि आज 199 डायमंड्स में मिल रहा है।
6. The Executioner Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आफ 20 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।