
Free Fire Max में Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज के स्टोर में More Practice Emote, The Black Rocker Bundle व Fiery Rus (M82B+Heal Pistol) Weapon Loot Crate जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। फ्री फायर मैक्स भारत का पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है। इस में अंत तक सर्वाइव करने और दुश्मन से लड़ने के लिए कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी इन-गेम आइटम्स गेम में खरीद के लिए उपलब्ध होते हैं। इन्हें आप इन-गेम करेंसी डायमंड्स के जरिए खरीद सकते हैं। वहीं, डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है।
Free Fire Max में गेम स्टोर से आइटम्स को खरीदते वक्त काफी ज्यादा डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। अगर आप अपने डायमंड्स को सेव करना चाहते हैं, तो Daily Special स्टोर आपके काफी काम आने वाला है। दरअसल, यह फ्री फायर मैक्स गेम में मौजूद एक सेक्शन है, जहां आपको डिस्काउंट में कई आइटम्स खरीदने को मिलते हैं। डेली स्पेशल स्टोर आप 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ आइटम्स खरीदने की सुविधा देता है। नाम के जरिए पता चलता है कि यह स्टोर डेली आइटम्स की लिस्ट को अपडेट करता है। आइए जानते हैं आज क्या कुछ मिलने वाला है स्पेशल।
1. More Practice Emote की कीमत 599 डायमंड्स होती है, लेकिन उसे आज के डेली स्पेशल स्टोर से आप सिर्फ 299 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
2. The Black Window की कीमत 299 डायमंड्स है, लेकिन इसे आप 40 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 149 डायमंड्स में पा सकते हैं।
3. BP S13 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में पा सकते हैं।
4. The Black Rocker Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे सेल में 449 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।
5. Clubber Sunglasses की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आज 199 डायमंड्स में पा सकते हैं।
6. Fiery Rus (M82B+Heal Pistol) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे सेल में 20 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language