13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में More Practice Emote आज आधी कीमत में करें क्लेम, जानें कैसे

Free Fire Max में आज More Practice Emote इमोट पाने का मौका मिल रहा है। इस इमोट को आप गेम में आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें सभी रिवॉर्ड्स की लिस्ट।

Published By: Manisha

Published: Apr 07, 2025, 04:33 PM IST

game (92)

Free Fire Max में आज More Practice Emote पाने का मौका मिल रहा है। जी हां, इस इमोट आप गेम के डेली स्पेशल सेक्शन से हाफ रेट में खरीद सकते हैं। इस इमोट के जरिए आप गेम में अपने कैरेक्टर को यूनिक एक्शन दे सकते हैं। इसके अलावा, गेम के किसी पड़ाव पर यदि आप अपने दुश्मन को चिढ़ाना चाहते हैं या फिर उन्हें धमकाना चाहते हैं, तो आप इस इमोट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इमोट के अलावा, इस स्टोर में आप शानदार बंडल व वेपन लूट क्रिएट आदि को भी सस्ते में खरीद सकते हैं।

Free Fire Max के Daily Special स्टोर गेम का पॉपुलर सेक्शन है। इस सेक्शन में गेम डेवलपर कंपनी रोजना नए-नए आइटम्स को एड करती है। खास बात यह है कि इन आइटम्स को खरीदने के लिए आपको अपनी पूरी इन-गेम करेंसी डायमंड्स खर्च नहीं करनी पड़ती। दरअसल, इस स्टोर पर मिलने वाले सभी आइटम्स पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर मिलता है। इन आइटम्स को आप 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। साधारण शब्दों में कहें तो इन आइटम्स को आप आधी कीमत में ही खरीद सकते हैं।

आज फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर में More Practice Emote, Graceful Beast Bundle व Scar Total Eclipse Weapon Loot Crate पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें सभी आइटम्स की लिस्ट।

Daily Special

1. More Practice Emote की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप आज Daily Special स्टोर में 299 डायमंड्स में पा सकते हैं।

2. BP S3 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, जो कि आज 5 डायमंड्स में मिल रहा है।

3. Graceful Beast Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

4. Clubber Sunglasses की कीमत 399 डायमंड्स है, जो कि 199 डायमंड्स में मिलेगा।

5. Xayne Bobblehead की कीमत 99 डायमंड्स है, जिसे आधी कीमत 49 डायमंड्स में ही पा सकते हैं।

TRENDING NOW

6. SCAR Total Eclipse Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language