comscore

Free Fire Max में आज पाएं Monster Truck Green Giant, Diamonds भी होंगे सेव

Free Fire Max में आज Monster Truck Green Giant, Phantom Predator Gloo Wall Skin और Armor of Riches Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। ऐसे करें इन्हें क्लेम।

Published By: Manisha | Published: Jan 30, 2025, 03:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आप प्लेयर्स को Monster Truck Green Giant पाने का मौका मिल रहा है। इस ट्रक को आप गेम में आधी कीमत में खरीद सकते हैं। फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर की खासियत ही यह है कि इस स्टोर पर मिलने वाले आइटम्स को आप 50 प्रतिशत डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। यदि किसी आइटम की कीमत 100 डायमंड्स है, तो वही आइटम इस स्टोर में आपको 50 डायमंड्स में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 19 December 2025: आज मुफ्त में मिलेंगे Diamonds और प्रीमियम रिवॉर्ड्स

Free Fire Max के Daily Special स्टोर में आज प्लेयर्स को Monster Truck Green Giant, Phantom Predator Gloo Wall Skin और Armor of Riches Bundle जैसे आइटम्स पाने का मौका मिल रहा है। इन सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इन आइटम्स को आप उनकी आधी कीमत में खरीद सकते हैं। news और पढें: Free Fire Max में अनोखा Serpent Backpack पाने का मौका, Daily Special से करें Claim

प्रोसेस

इन आइटम्स को एक्सेस करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करनी होगी। इस गेम में प्लेयर्स स्टोर का एक सेक्शन दिखाई देगा। इस सेक्शन में जाकर आपको Daily Special का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप आज मिलने वाले सभी आइटम्स को एक्सेस कर सकेंगे। आप डायमंड्स खर्च करके इन्हें खरीद सकेंगे। यहां देखें सभी आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 18 December 2025: आज फ्री में पाएं कैरेक्टर स्किन, बंडल, हथियार और प्रीमियम इन-गेम आइटम्स

Daily Special

1. BP S8 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप Daily Special स्टोर से 20 डायमंड्स में पा सकेंगे।

2. Armor of Riches Bundle Female की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आज 449 डायमंड्स में मिल रहा है।

3. Phantom Predator Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में क्लेम कर सकेंगे।

4. Frost- Draco Commander (Bottom) की कीमत 399 डायमंड्स है, जो आपको 199 डायमंड्स में मिल रहा है।

5. The Executioner Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप 20 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

6. Monster Truck Green Giant की कीमत 299 डायमंड्स है, जो कि आज 149 डायमंड्स में पाया जा सकता है।