comscore

Free Fire Max में मिल रही Mini Uzi Amber Megacypher Loot Crate, ऐसे करें Claim

Free Fire Max में आज Mini Uzi Amber Megacypher Loot Crate और Coral Rebel Bundle पाने का मौका मिल रहा है। इन्हें खरीदने में लगेंगे सिर्फ आधे Diamonds।

Published By: Manisha | Published: Jun 30, 2025, 08:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max का Daily Special स्टोर अपडेट हो गया है। आज इस स्टोर के जरिए प्लेयर्स गेम में धांसू Coral Rebel Bundle और Mini Uzi Amber Megacypher Loot Crate पा सकते हैं। इस बंडल में टॉप, बॉटम, शूज व हेड शामिल है। इस बंडल के जरिए आप गेम में अपने कैरेक्टर को शानदार लुक दे सकते हैं। सिर्फ बंडल ही नहीं इस सेक्शन में आप Flame Wings भी शामिल है। अगर आप गेम में कम खर्च में ज्यादा इन गेम आइटम्स पाना चाहते हैं, तो यह स्टोर आपके लिए ही है। आइए जानते हैं इस सेक्शन की खूबियां और इसमें मिलने वाले रिवॉर्ड्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में Hot Pink Hound Bundle आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max में किसी भी तरह के इन-गेम आइटम्स को खरीदने के लिए प्लेयर के पास Diamonds होने चाहिए। डायमंड्स इस गेम की इन-गेम करेंसी है, जिसके जरिए ही आप गेम में किसी भी तरह के आइटम्स को हासिल कर सकते हैं। डायमंड्स के जरिए ही आप गेम में अक्सर लाइव होने वाले इवेंट्स में हिस्सा ले सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि डायमंड्स को प्लेयर्स असली पैसों से खरीदते हैं, इसी वजह से उसे खर्च करने से बचते हैं। अगर आप भी गेम में अपने डायमंड्स बचाते हुए कई सारे आइटम्स पाना चाहते हैं, तो Daily Special सेक्शन आपके लिए ही है। news और पढें: Free Fire Max में बिना डायमंड के मिल रहा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें अनलॉक

डेली स्पेशल सेक्शन में गेम डेवलपर कंपनी रोजाना कई इन-गेम आइटम्स को शामिल करती है। खास बात यह है कि इस स्टोर में शामिल सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है, जिसकी वजह से उन्हें आप हाफ रेट में पा सकते हैं। किसी आइटम की कीमत 100 डायमंड्स है, तो इस सेक्शन से आप उसे महज 50 डायमंड्स में ही पा सकेंगे। यहां देखें आज इस स्टोर में आपको क्या कुछ मिलने वाला है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 January 2026: गेमर्स के लिए खुशखबरी, Emote-Vehicle स्किन मिल रही फ्री

Daily Special

1. BP S1 Token Crate की कीमत गेम में 40 डायमंड्स है, जो कि Daily Special स्टोर से आज 20 डायमंड्स में मिलेगा।

2. Duke Swallowtail (Top) की कीमत 749 डायमंड्स है, जिसे आज आधी कीमत में 374 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

3. Coral Rebel Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जो कि आपको 449 डायमंड्स में मिलेगा।

4. Flame Wings की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आप 249 डायमंड्स में आज पा सकते हैं।

5. Utopia की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि 49 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Mini Uzi Amber Megacypher Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि आज 20 डायमंड्स में मिल रहा है।