comscore

Free Fire Max में Matrix Boi Bundle को आधे दाम में पाएं, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन से आप खास Matrix Boi Bundle को आधे दाम में पा सकते हैं। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट।

Published By: Manisha | Published: Dec 30, 2025, 05:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में स्टाइलिश Matrix Boi Bundle मिल रहा है। इस बंडल के साथ आप गेम में अपने कैरेक्टर को यूनिक लुक दे सकते हैं। खास बात यह है कि इस बंडल को आप गेम में आधी कीमत में पा सकते हैं। सिर्फ बंडल ही नहीं बल्कि डेली स्पेशल सेक्शन से आप आज शानदार लुक वाली ग्लू वॉल स्किन भी मिल रही है। इस ग्लू वॉल स्किन के जरिए आप गेम में अपना बचाव दुश्मन के वार से कर सकते हैं। खास बात यह है कि इन सभी आइटम्स को आप गेम में हाफ रेट में खरीद सकेंगे। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: Free Fire Max में व्हीकल स्किन और Happy New Year वॉइस नोट मिल रहा फ्री, जानें कैसे करें Unlock

Free Fire Max में Daily Special सेक्शन अपडेट हो गया है। इस सेक्शन के जरिए प्लेयर्स गेम में डेली नए-नए इन-गेम आइटम्स को पा सकते हैं। इस स्टोर में अक्सर ऐसे आइटम्स को शामिल किया जाता है, जिसे आप आम गेमिंग स्टोर से नहीं पा सकते। जैसे कि हमने बताया आज आप इस सेक्शन से Matrix Boi Bundle को आधे दाम में पा सकते हैं। दरअसल, इसके पीछे की वजह इस सेक्शन में मिलने वाला धाकड़ डिस्काउंट है। इस स्टोर में मौजूद सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है, जिसके बाद उस आइटम को आप आधे दाम में खरीद सकेंगे। यदि किसी आइटम की कीमत 500 डायमंड्स है, तो वो आपको इस सेक्शन में सिर्फ 250 डायमंड्स में ही मिल जाएगा। यहां देखें आज मिलने वाले आइटम्स की लिस्ट। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: Skin, Pet समेत कई धमाकेदार आइटम मिल रहे फ्री, अभी करें क्लेम

Daily Special

1. BP S8 Token news और पढें: Free Fire Max में Youngster Bundle आज पाने का मौका, डेली स्पेशल से करें Claim

BP S8 Token की कीमत 10 डायमंड्स है, तो उसे आप आज डेली स्पेशल सेक्शन से 5 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

2. Guardian Angel

Guardian Angel की कीमत 899 डायमंड्स है, जो आप डेली स्पेशल सेक्शन से उसे 449 डायमंड्स में पा सकेंगे।

3. Matrix Boi Bundle

Matrix Boi Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे आप 449 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

4. Zephyr

Zephyr की कीमत तो सिर्फ 99 डायमंड्स है, जो कि आपको 49 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

5. Burning Lily (M14 + SPAS12) Weapon Loot Crate

Burning Lily (M14 + SPAS12) Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में मिल रहा है।

6. Gloo Wall Taunting Dino

Gloo Wall Taunting Dino की कीमत 399 डायमंड्स है, जिसे आप 199 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।