
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 03, 2024, 07:48 PM (IST)
Free Fire Max में अक्टूबर महीने के लिए Evo Access सब्सक्रिप्शन की एंट्री हो गई है। हर महीने फ्री फायर मैक्स नया Evo Access सब्सक्रिप्शन लेकर आती है, जिसमें प्लेयर्स को नए-नए रिवॉर्ड्स व बंडल पाने का मौका मिलता है। इस सब्सक्रिप्शन के साथ आपको गेम में प्रीमियम वेपन्स, कैरेक्टर्स व पेट्स का एक्सेस बिल्कुल फ्री मिलता है। इसके लिए आपको अलग से डायमंड्स खर्च नहीं करने पड़ते। अक्टूबर के लिए इवो एक्सेस में G18 Lv.6 व M1014 Lv.4 Green Flam Draco गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
Free Fire Max में अक्टूबर के लिए Evo Access सब्सक्रिप्शन जारी हो गया है, जो कि 1 महीने तक जारी रहेगा। यह सब्सक्रिप्शन प्लान 2 नवंबर 2024 तक जारी रहेगा। जैसे कि हमने बताया इस एक्सेस के जरिए आपको G18 Lv.6 व M1014 Lv.4 Green Flam Draco गन स्किन पाने का मौका मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
Evo Access एक तरह का सब्सक्रिप्शन प्लान है, जिसमें आपको 3 ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 3 दिन, 7 दिन और 30 के ऑप्शन शामिल है। यदि आप 30 महीने वाला सब्सक्रिप्शन प्लान लेते हैं, तो आपको अक्टूबर के लिए जारी सभी रिवॉर्ड्स का एक्सेस महीनेभर मिलेगा। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale हुई Live, Princess Darkheart बंडल को पाने का सुनहरा मौका
1. 3 दिन की वैलिडिटी वाले एक्सेस प्लान की कीमत 70 रुपये है।
2. 7 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 100 रुपये है।
3. वहीं, 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 290 रुपये है।
1. G18 LV.6
2. M1014 :v.4 Green Flam Draco
3. Free Pet Pack
4. Free Character Pack
5. E Badge
6. Special Chat Bubble
7. 100+ Friend slots
8. Extra Outfit Slot
1. सबसे पहले अपने फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन कर लें।
2. इसके बाद आपको इवेंट सेक्शन में जाना है।
3. यहां आपको Evo Access का बैनर दिखेगा।
4. इस बैनर पर क्लिक करके आपको इस पास व रिवॉर्ड से जुड़ी सभी डिटेल्स मिल जाएंगी।
5. आप अपनी पसंद का पास लेकर प्रीमियम गन स्किन व पेट्स आदि को एक्सेस कर सकेंगे।