Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 03, 2025, 04:31 PM (IST)
Free Fire Max में सितंबर महीने के लिए Evo Access पास रिलीज हो चुका है। इस पास के जरिए आपको प्रीमियम इवो गन स्किन का फ्री एक्सेस मिलता है। इस बार इस पास के जरिए प्लेयर्स को M1014 Green Flame Draco EVO Gun Skin और G18 Ultimate Achiever EVO Gun Skin आदि पाने का मौका मिल रहा है। सिर्फ इवो गन स्किन ही नहीं इस पास के साथ आपको Pet Pack, Character Pack, Special Chat Bubble आदि का भी एक्सेस फ्री मिलता है। आइए जानते हैं डिटेल्स। और पढें: Free Fire Max में आया Moco Store, फ्री में क्लेम करें Gingerbread Man बंडल आज
Free Fire Max में हर महीने Evo Access पास रिलीज होता है। जैसे कि हमने बताया इस पास के जरिए आपको कई एक्सक्लूसिव आइटम्स का फ्री एक्सेस प्राप्त होता है। हर महीने की तरह सितंबर 2025 के लिए भी इवो एक्सेस सब्सक्रिप्शन पास आ गया है, जो कि पूरे महीने लाइव रहने वाला है। इस पास के जरिए प्लेयर्स को गेम में M1014 Green Flame Draco EVO Gun Skin और G18 Ultimate Achiever EVO Gun Skin जैसी गन स्किन फ्री मिलेगी। साथ ही इसमें कई अन्य रिवॉर्ड्स का फ्री एक्सेस मिलेगा। गेम डेवलपर कंपनी 3 तरह के इवो एक्सेस पास प्लेयर्स के लिए लाती है। और पढें: Garena Free Fire Max Redeem Codes 27 December 2025: आज मिल रहे एक से बढ़कर एक रिवॉर्ड, ऐसे करें Claim
1. Evo Access Pass के 3 दिन के सब्सक्रिप्शन पास की कीमत 139 डायमंड्स है, जिसके लिए आपको 70 रुपये खर्च करने होंगे। और पढें: Free Fire Max खेलने वालों के लिए अच्छी खबर, आधी कीमत में मिल रहा Flex इमोट, ऐसे करें क्लेम
2. Evo Access के 7 दिन के पास की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसके लिए आपको 100 रुपये खर्च करने होंगे।
3. Evo Access Pass के 30 दिन के सब्सक्रिप्शन की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसके लिए आपको 290 रुपये खर्च करने होते हैं।
1. M1014 Green Flame Draco EVO Gun Skin
2. G18 Ultimate Achiever EVO Gun Skin
3. Free Pet Pack
4. Free Character Pack
5. Special Chat Bubble
6. 100 Plus Friends Slots
7. Extra Outfits Slots
1. सबसे पहले फोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
2. इसके बाद Store पर क्लिक करें।
3. यहां आपको Evo Access का बैनर दिखेगा। इस बैनर पर क्लिक करके आप Evo Access पास को एक्सेस कर सकते हैं।