16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Free Fire Max में Lucky Koi बंडल करें क्लेम, Daily Special में मिल रहा ये सब

Free Fire Max में आज आप Lucky Koi bundle और Glo Technica Gloo Wall skin जैसे रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिल रहा है। यहां देखें डेली स्पेशल रिवॉर्ड की लिस्ट।

Published By: Manisha

Published: Oct 30, 2024, 05:40 PM IST

Game (12)

Free Fire Max में Lucky Koi बंडल पाने का मौका मिल रहा है। यह बंडल फ्री फायर मैक्स डेली स्पेशल स्टोर में एड हो गया है। इस स्टोर की बात करें, तो अपने नाम की तरह यह स्टोर काम में भी काफी खास है। इस डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आप समान्य स्टोर की तुलना में आइटम्स की सस्ते में खरीदारी कर सकते हैं। बता दें, फ्री फायर मैक्स में कई तरह के इन-गेम आइटम्स की जरूरत पड़ती है। इन आइटम्स को गेम में डायमंड्स के जरिए खरीदा जा सकता है। वहीं, डायमंड्स को खरीदने के लिए असली पैसों की जरूरत होती है। अगर आप सोच समझकर डायमंड्स खर्च करते हैं, तो यह स्टोर आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।

Free Fire Max के Daily Special स्टोर में रोजाना नए आइटम्स को एड किया जाता है। डेली स्पेशल स्टोर में मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलता है। इसका मतलब आम दिनों की तुलना में इस स्टोर से आइटम्स को आप आधी कीमत में खरीद सकते हैं। आज मिलने वाले रिवॉर्ड्स की लिस्ट में Lucky Koi बंडल, Glo Technica ग्लू वॉल स्किन व Mr. Bone (Top) जैसे आइटम्स मिल रहे हैं। डेली स्पेशल को आप फ्री फायर मैक्स गेम के स्टोर सेक्शन में पा सकते हैं।

Daily Special Reward List

1. Majestic Prowler (Woodpecker) Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल में 20 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

2. Mr. Bone (Top) की कीमत 749 डायमंड्स है, जिसे आप 374 डायमंड्स में आज पा सकेंगे।

3. Lucky Koi Bundle की कीमत 899 डायमंड्स है, जिसे 449 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

4. Glo Technica Gloo Wall skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जिसे आप 299 डायमंड्स में क्लेम कर सकते हैं।

5. Fly की कीमत 99 डायमंड्स है, जो कि 49 डायमंड्स में मिल रहा है।

TRENDING NOW

6. The Executioner Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे 20 डायमंड्स में पाया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language